वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.2 करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) और तकरीबन 21 लाख प्रमुख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल की गईं

Posted On: 11 FEB 2022 7:11PM by PIB Delhi

आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी 2022 तक 6.2 करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) और लगभग 21 लाख प्रमुख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल की गई हैं।

आकलन वर्ष 2021-22 के लिए दाखिल किए गए 6.2 करोड़ आईटीआर में से 48% आईटीआर-1 (2.97 करोड़), 9% आईटीआर-2 (56 लाख), 13% आईटीआर-3 (83 लाख), 27% आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख) हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में 1.91 लाख से भी अधिक फॉर्म 3सीए-3सीडी और 17.26 लाख फॉर्म 3सीबी-3सीडी दाखिल किए गए हैं। 10 फरवरी 2022 तक 1.84 लाख से भी अधिक अन्य टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (फॉर्म 10बी, 29बी, 29सी, 3सीईबी, 10सीसीबी, 10बीबी) दाखिल की गई हैं।

आयकर विभाग ईमेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को स्मरण-पत्र या अनुस्मारक जारी करता रहा है और करदाताओं एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट को अंतिम समय तक इंतजार नहीं करने और बिना किसी देरी के अपनी टीएआर/आईटीआर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। इसके अलावा, ई-फाइलिंग से संबंधित किसी भी शिकायत का समाधान करने के उद्देश्‍य से कर रिटर्न दाखिल करने वालों की सहायता के लिए दो नई ईमेल आईडी यथा TAR.helpdesk@incometax.gov.inऔर ITR.helpdesk@incometax.gov.in प्रदान की गई हैं। सभी करदाताओं/टैक्‍स प्रोफेशनलों, जिन्होंने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक अपनी टैक्स ऑडिट रिपोर्ट या आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं, से अनुरोध है कि अंतिम समय में भारी भीड़ से बचने के लिए वे तुरंत अपनी टीएआर/रिटर्न दाखिल कर दें।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी 


(Release ID: 1797823) Visitor Counter : 470


Read this release in: English , Urdu , Telugu