रक्षा मंत्रालय
ओमान के प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा किया
Posted On:
04 FEB 2022 6:56PM by PIB Delhi
ओमान सल्तनत में रक्षा मंत्रालय में महासचिव महामहिम डॉ मोहम्मद बिन नासिर बिन अली अल-जाबी सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 2 से 04 फरवरी 2022 तक कोच्चि के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रतिनिधिमंडल ने वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान के साथ दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय में 3 फरवरी 2022 को बातचीत की और भारतीय टीम के साथ विभिन्न रक्षा सहयोग मुद्दों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, स्वदेशी विमान वाहक- विक्रांत, पेशेवर प्रशिक्षण स्कूलों जैसे नेविगेशनल एंड डायरेक्शन स्कूल और डाइविंग स्कूल का भी दौरा किया। इसके अलावा ओमान के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न पेशेवर विषयों पर दक्षिणी नौसेना कमान के स्टाफ अधिकारियों के साथ भी बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल 4 फरवरी 2022 को ओमान के लिए कोच्चि से प्रस्थान करेगा। कोच्चि पहुंचने से पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने 31 जनवरी से 2 फरवरी 2022 तक नई दिल्ली का दौरा किया था और भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति (जेएमसीसी) की 11 वीं बैठक में भाग लिया था, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना था।
****
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1795855)
Visitor Counter : 167