संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में एक विशेष दिल्ली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2022 7:54PM by PIB Delhi

वर्तमान में जारी 'आजादी का अमृत महोत्सव-भारत की आजादी के 75 वर्ष के उत्सव' (एकेएएम) के अंग के रूप में, आज सुबह ब्लू लाइन पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक विशेष रूप से सजाई गई मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया गया। इस ट्रेन को उद्घाटन के उपरान्त यात्री सेवाओं में शामिल कर लिया गया। आठ डिब्बों वाली इस विशेष ट्रेन के बाहरी हिस्से को विशेष रूप से सजाया गया है और पिछले 75 वर्षों में देश के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास और 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना को दर्शाते हुए इन्हें चित्रों और आदर्श वाक्यों से सुसज्जित किया गया है। । इसका उद्घाटन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आम जनता के बीच राष्ट्रवाद और एकता की भावना को प्रसारित करने के लिए इस ट्रेन का प्रतीकात्मक रूप से उद्घाटन किया गया है। यह विशेष ट्रेन 'आजादी का अमृत महोत्सव' की स्मरणीय अवधि के दौरान सेवा में बनी रहेगी।

*****

एमजी/एएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1792761) आगंतुक पटल : 548
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi