कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिल्ली के स्कोप मीनार, पांचवीं मंजिल, कोर-II, लक्ष्मी नगर में कोयला नियंत्रक के विस्तारित कार्यालय का उद्घाटन

Posted On: 25 JAN 2022 5:34PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के अधीन कोयला नियंत्रक संगठन के एक विस्तारित कार्यालय का उद्घाटन आज यहां कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने किया।

यह कार्यालय कोयला नियंत्रक संगठन (सीसीओ) के मुख्य कार्यालय के रूप में कार्य करेगा और निम्नलिखित दायित्वों का निर्वहन करेगा।

  1. खान संबंधी योजना और खान बंद करने संबंधी योजना का अनुमोदन
  2. खान को खोलने और फिर से खोलने की अनुमति
  3. खान बंद करने की योजना के अनुपालन की निगरानी
  4. वॉशरी रिजेक्ट पॉलिसी का कार्यान्वयन और निगरानी
  5. भुगतान आयुक्त
  6. मासिक स्तर पर कोयला और लिग्नाइट संबंधी आंकड़ों का संग्रह एवं संकलन तथा वार्षिक प्रकाशन यानी कोयला से संबंधित अंतरिम आंकड़े और भारत की कोयला संबंधी निर्देशिका का विमोचन
  7. सीसीओ के प्रशासनिक एवं लेखा संबंधी मामले
  8. नीति आयोग, कोयला मंत्रालय, नीति आयोग, सीएसओ, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, आईबीएम, खान मंत्रालय, राज्य सरकार, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को सहयोग

इस अवसर पर सचिव (कोयला)डॉ. अनिल कुमार जैन; संयुक्त सचिव, श्री श्याम भगत नेगी; संयुक्त सचिव, श्रीमती विस्मिता तेज; संयुक्त सचिव, श्री भबानी प्रसाद पति; कोयला नियंत्रक एवं उप महानिदेशक, सुश्री संतोष अग्रवाल; निदेशक सीसीओ, श्री. वीपी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

******

एमजी/एएम/आर/एके


(Release ID: 1792633) Visitor Counter : 323
Read this release in: English , Urdu , Tamil