भारी उद्योग मंत्रालय
युवाओं को त्वरित और नवीन सोच के लिए प्रेरित किया जाना चाहिएःश्री कृष्ण पाल गुर्जर
श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एआरएआई-टेकनोवुअस पर आयोजित स्मार्ट सुरक्षित और सतत गतिशीलता पर हैकथॉन का ई-उद्घाटन किया
हैकथॉन 10 समस्याओं के समाधान देने की दिशा में मेजबानी करेगा; 10 लाख रुपये के पुरस्कार प्रस्तावित
Posted On:
13 JAN 2022 9:21PM by PIB Delhi
एआरएआई आज़ादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के एक भाग के रूप में 10 से 16 जनवरी 2022 तक, एआरएआई-टेकनोवुअस पर आयोजित स्मार्ट सुरक्षित और दीर्घकालिक गतिशीलता पर आज केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एक छात्र हैकथॉन का ई-उद्घाटन किया। उन्होंने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए नवाचार एक महत्वपूर्ण कारक है। देश के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान खोजना ही राष्ट्र निर्माण का तरीका है। उन्होंने कहा कि युवाओं को त्वरित और नवीन रूप से सोचने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और हैकाथॉन इस प्रयास में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास में ऑटोमोटिव क्षेत्र का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा हालांकि, ईंधन के अधिक उपयोग, ग्रीन हाउस प्रभाव, प्रदूषण और दुर्घटनाओं ने चुनौतियां उत्पन्न की हैं लेकिन नए नवाचार स्थायी प्रगति के साथ सुरक्षित गतिशीलता को सुनिश्चित करेंगे। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार भी इन पहलुओं पर ध्यान दे रही है और यह हैकाथॉन युवा छात्रों की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हैकाथॉन आत्मानिर्भर भारत के लिए स्मार्ट, सुरक्षित और सतत गतिशीलता समाधान के व्यापक विषयों पर 10 समस्याओं का समाधान देने की दिशा में मेजबानी करेगा। समस्या के समाधानों को तलाशने के लिए रुपये इसमें 10 लाख रूपए के पुरस्कारों का प्रस्ताव है। टेकनोवुअस के माध्यम से विजेताओं को भविष्यगत इंटर्नशिप या उनके स्तर को उन्नत बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के निदेशक डॉ. रेजी मथाई ने उद्घाटन भाषण दिया। एआरएआई की उपनिदेशक सुश्री मेधा जंभाले ने भारी उद्योग मंत्री के साथ संदेश को साझा किया। शिक्षा मंत्रालय में मुख्य नवाचार अधिकारी (सीआईओ) डॉ. अभय जेरे ने हैकाथॉन के महत्व और भारत में प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने हैकाथॉन की सफलता के माध्यम से शेष देशों के साथ भारत द्वारा सृजित किए गए अवसरों को भी साझा किया। एआरएआई की उपनिदेशक, सुश्री उज्ज्वला करले ने एआरएआई में आयोजित छात्र सहभागिता कार्यक्रमों का अवलोकन प्रस्तुत किया।
ऑटोमोटिव इंजीनियर्स सोसायटी, भारत के उपमहानिदेशक श्री वेंकटराज ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
****
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1790890)
Visitor Counter : 97