रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

छावनियों में ई-छावनी के तहत जीआईएस आधारित स्वचालित जल कनेक्शन और सामुदायिक हॉल की ऑनलाइन बुकिंग जोरों पर

Posted On: 14 JAN 2022 6:04PM by PIB Delhi

 

प्रमुख बिंदु:

पोर्टल से छावनी निवासियों के जीवन की सुगमता बढ़ेगी

बिना मानवीय हस्तक्षेप के पानी का कनेक्शन

कम्युनिटी हॉल की स्वचालित बुकिंग

ई-छावनी पोर्टल छावनी निवासियों को नागरिक सेवाओं के लिए केंद्रीकृत पहुंच प्रदान करता है

भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली देश में अपनी तरह की पहली है जो छावनियों के निवासियों को पानी के कनेक्शन देने का कार्य स्वचालित तरीके से करती है, जिसका हाल ही में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा अनावरण किया गया था, यह कार्य पूरे जोरों पर है। 'न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन' की अवधारणा पर आधारित यह प्रणाली लोकप्रिय हो रही है क्योंकि पानी के कनेक्शन के आवेदकों को कनेक्शन की मंजूरी की प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है।

एप्लिकेशन उपयोगकर्ता के अनुकूल है और पूरी तरह से स्वचालित है, जो नागरिकों को छावनी मानचित्र पर जल आपूर्ति कनेक्शन के स्थान की पहचान करने की सुविधा देता है। सिस्टम स्वचालित रूप से निकटतम पानी की पाइपलाइन निर्धारित करता है और पानी की पाइपलाइन से कनेक्शन प्रदान करने की व्यवहार्यता की जांच करता है। दूरी और देय कुल राशि परिवार के स्थान के आधार पर प्रणाली द्वारा निर्धारित की जाती है। आवेदक लिंक्ड पेमेंट गेटवे का उपयोग करके जल कनेक्शन शुल्क का तत्काल भुगतान कर सकता है। यह प्रणाली स्वचालित रूप से जल कनेक्शन स्वीकृति पत्र पैदा करती है जिसे आवेदक द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है जिससे मानवीय हस्तक्षेप के बिना इस सेवा की बाधा रहित एंड-टू-एंड डिलीवरी प्रदान की जा सकती है। यह प्रक्रिया छावनी निवासियों को कम से कम समय में आसानी से पानी के कनेक्शन की मंजूरी की सुविधा प्रदान करती है। यह देश में अपनी तरह का पहला म्युनिसिपल एप्लिकेशन है जो निवासियों को 'जीवन की सुगमता' प्रदान करता है।

स्वचालित सामुदायिक हॉल बुकिंग ई छावनी पोर्टल के तहत एक ऑनलाइन प्रणाली है। यह प्रणाली छावनी के निवासियों को किसी भी भौतिक आवेदन और छावनी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना सामुदायिक हॉल ऑनलाइन बुक करने की सुविधा प्रदान करती है।

छावनी निवासी उपयोगकर्ता के अनुकूल पोर्टल का उपयोग करके उपलब्ध तिथि का चयन कर और ऑनलाइन भुगतान करके बुकिंग का पुष्टिकरण पत्र बनाकर सामुदायिक हॉल बुक कर सकते हैं। आधिकारिक हस्तक्षेप को हटाया जाना यह सुनिश्चित करता है कि सामुदायिक हॉल 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर बुक किया जा सके जिससे निवासियों द्वारा किसी देरी या पक्ष आदि से बचा जा सके।

ईछावनी पोर्टल (https://echhavani.gov.in) के तहत जीआईएस आधारित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली और स्वचालित सामुदायिक हॉल बुकिंग प्रणाली की सुविधा छावनी के निवासियों के लिए पारदर्शी तरीके से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहले ही उपलब्ध है।

******

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1790082) Visitor Counter : 307


Read this release in: English , Urdu , Tamil