आयुष
azadi ka amrit mahotsav

सूर्य नमस्कार: मकर संक्रांति पर प्रथम ‘वैश्विक प्रदर्शन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे एक करोड़ लोग

प्रविष्टि तिथि: 13 JAN 2022 6:26PM by PIB Delhi

मकर संक्रांति के शुभ दिन पर और आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयुष मंत्रालय प्रथम वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें लगभग 10 मिलियन यानी एक करोड़ लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल लोगों को संबोधित करेंगे और सूर्य नमस्कार पर अपना संदेश देंगे। इसके बाद आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई इस विशेष कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।

हाल ही में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ने को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने लोगों को घर से ही सूर्य नमस्कारकरने और पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किए गए लिंक पर वीडियो अपलोड करने की सलाह दी है।

प्रात: 7:00 बजे से लेकर प्रात: 7:30 बजे तक लाइव सूर्य नमस्कार के 13 राउंड डीडी नेशनल पर दिखाए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान  वैश्विक संस्थानों के प्रमुख योग विशेषज्ञ और गुरु भी अपने-अपने संदेश साझा करेंगे। आयुष मंत्रालय में सचिव श्री वैद्य राजेश कोटेचा और एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. आई. वी. बसवरड्डी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।  

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1789753) आगंतुक पटल : 451
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu , Kannada