रक्षा मंत्रालय
पी-8आई विमान का आईएनएस हंसा से संचालन शुरू
Posted On:
04 JAN 2022 9:00PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना के बोइंग पी -8 आई विमानों का आईएनएस हंसा से 30 दिसंबर 2021 को दो विमानों के आगमन के साथ संचालन शुरू हो गया है। विमानों को स्वदेशी उपकरण लगाने और उड़ान स्वीकृति परीक्षणों के बाद शामिल किया गया। विमानों के आगमन पर, मिग 29के फॉर्मेशन द्वारा उनका स्वागत किया गया।
भारतीय नौसेना ने 2013 में आठ पी-8आई विमानों के पहले बैच का अधिग्रहण किया था जो आईएनएस राजाली, अरक्कोनाम में तैनात हैं। चार अतिरिक्त विमानों के दूसरे बैच का बेस इंडियन नेवल एयर स्क्वाड्रन 316 होगा, जिसे आईएनएस हंसा पर तैनात किया जायेगा।
******
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1787933)
Visitor Counter : 286