खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में खनिज पदार्थों का उत्‍पादन में 20.4 प्रतिशत बढ़ा

प्रविष्टि तिथि: 27 DEC 2021 4:49PM by PIB Delhi

अक्टूबर, 2021 (आधार: 2011-12=100) महीने के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज पदार्थों के उत्पादन का सूचकांक 109.7  पर रहा जो पिछले वर्ष के स्तर की तुलना में 20.4 % अधिक था। अप्रैल-अक्टूबर 2020-21 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.4 प्रतिशत बढ़ी है।

अक्टूबर, 2021 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 639 लाख टन, लिग्नाइट 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2954 मिलियन घन मीटर। मी., पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 1792 हजार टन, क्रोमाइट 130 हजार टन, कॉपर सांद्र। 11 हजार टन, सोना 109 किलो, लौह अयस्क 190 लाख टन, सीसा सांद्र 33 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 202 हजार टन, जस्ता सांद्र 137 हजार टन, चूना पत्थर 319 लाख टन, फास्फोराइट 127 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 24 कैरेट।

जिन महत्‍वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्‍पादन में अक्टूबर, 2020 की तुलना में अक्टूबर, 2021 में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है उनमें सोना (55.7%), लिग्नाइट (49.7%), मैग्नेसाइट (33.1%), क्रोमाइट (30%), प्राकृतिक गैस (यू) (25.8%) ) और कोयला (14.5%) शामिल। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में हीरा (-98.8%), फॉस्फोराइट (-25.5%), पेट्रोलियम (कच्चा) (-2.2%) शामिल हैं।

*********

एमजी/एएम/केजे


(रिलीज़ आईडी: 1785745) आगंतुक पटल : 301
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil