जनजातीय कार्य मंत्रालय

जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने 23 दिसंबर, 2021 को ट्राइफेड वनधन क्रॉनिकल का शुभारंभ किया

Posted On: 24 DEC 2021 7:20PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FQI9.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0028LVO.png

जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने 23 दिसंबर, 2021 को ट्राइफेड की कई उल्लेखनीय पहलों का शुभारंभ किया जिनमें एक ट्राइफेड वनधन क्रॉनिकल था। इस महत्वपूर्ण योजना में वन धन योजना और ट्राइफेड की गतिविधियों को लेकर पूर्ण संसाधन है।

राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में वनों और जनजातीय संग्रहकर्ताओं की भूमिका को स्वीकार करते हुए, ट्राइफेड ने ट्राइफेड वनधन क्रॉनिकल में देश में जनजातीय उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों के साथ-साथ वनधन विकास योजना के तहत आदिवासी उद्यमियों की उपलब्धियों का दस्तावेज तैयार किया है। इस क्रॉनिकल में योजना के पीछे अंतर्निहित परिकल्पना, जो कार्य किए गए हैं, किए जा रहे हैं और भविष्य में योजना को संचालित करने वाले व्यक्तियों के लिए आकर्षक और चित्रमय तरीके से किस तरह की सहायता कर सकता है, इसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।

इस क्रॉनिकल में ट्राइफेड की गतिविधियों का गहन चित्रण मिलता है जिनसे लगभग 16 लाख आदिवासियों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। इनमें  चुनिंदा वन उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की शुरुआत, प्रदान किए प्रशिक्षणवीडीवीकेसी में शुरू हुआ मूल्यवर्धन, विकसित किए गए नए उत्पाद, पैकेजिंग और विपणन के लिए अमल में लाई गई नई परिकल्पना, अब तक की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में कार्यक्रमों के लिए काम करने वाले अधिकारियों के लिए एक निर्देश और सूचना पुस्तिका के रूप में काम आने वाले विचार शामिल हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003QMB2.jpg

ट्राइफेड आदिवासियों के सशक्तीकरण के लिए कई उल्लेखनीय कार्यक्रमों को लागू करता रहा है। पिछले दो वर्षों के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के माध्यम से लघु वनोपज (एमएफपी) के विपणन के लिए व्यवस्था और एमएफपी के लिए मूल्य शृंखला के विकास ने जनजातीय पारिस्थितिकी तंत्र को व्यापक ढंग से प्रभावित किया है।

इससे आदिवासी अर्थव्यवस्था में करोड़ों रुपये आया है। जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 2013 में एमएफपी संग्रहकर्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा के उपाय के रूप में तैयार किया गयान्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के माध्यम से लघु वनोपज (एमएफपी) के विपणन के लिए तंत्र और एमएफपी के लिए मूल्य शृंखला के विकास का मकसद संसाधन आधार की स्थिरता सुनिश्चित करते हुए आदिवासी संग्रहकर्ताओं, प्राथमिक प्रसंस्करण, भंडारण, परिवहन आदि के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एक ढांचा स्थापित करना है।

इस योजना के तहत राज्य सरकारों ने भी खरीद शुरू कर दी है। जनजातीय संग्रहकर्ताओं को अधिक आय प्रदान करने के लिए लगभग सभी एमएफपी वस्तुओं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2020 में संशोधित किया गया है। वर्तमान में एमएफपी योजना के लिए एमएसपी के अंतर्गत 87 एमएफपी आते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004VEHH.png

इसी योजना का एक घटक वनधन आदिवासी स्टार्ट-अप आदिवासी संग्रहकर्ताओं और वनवासियों और घर में रहने वाले आदिवासी कारीगरों के लिए रोजगार सृजन के स्रोत के रूप में उभरा है। दो साल से भी कम समय में ट्राइफेड द्वारा 52,976 वनधन स्वयं सहायता समूहों (वीडीएसएचजी) को 300 वनवासियों के 3110 वनधन विकास केंद्र समूहों (वीडीवीकेसी) में शामिल किया गया है। रिटेल मार्केटिंग के अंतर्गत अब तक कुल 144 ट्राइब्स इंडिया आउटलेट खोले जा चुके हैं। इसके अलावा, वनधन एसएचजी के लाभार्थियों द्वारा खरीदे जा रहे विभिन्न वनोत्पादों के मूल्यवर्धन के लिए जगदलपुर और रायगढ़ (महाराष्ट्र) में दो ट्राइफूड परियोजनाओं को शीघ्र ही चालू किया जा रहा है। ट्राइफेड ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की विभिन्न योजनाओं के सम्मिलन के माध्यम से अपने कार्यों का विस्तार करना जारी रखा है और मिशन मोड में विभिन्न आदिवासी विकास कार्यक्रम चलाए गए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005I2CE.png

 

ट्राइफेड की प्रमुख गतिविधियों में संवेदनशीलता, आजीविका वृद्धि के लिए संस्था निर्माण और आदिवासी समुदाय के उद्यम विकास के माध्यम से आदिवासियों का क्षमता निर्माण शामिल है। इस संबंध में ट्राइफेड आदिवासी समुदायों के कौशल विकास और प्रशिक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम चला रहा है, ताकि स्थाई आधार पर उनकी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से चलाने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में विकसित उत्पादों के विपणन के अवसरों की खोज और अवसर पैदा करने में उनकी मदद की जा सके।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006OS6B.jpg

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लोकल के लिए वोकल बनने पर जोर दिए जाने के साथ-साथ ट्राइफेड, आदिवासी सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाली नोडल एजेंसी के रूप में लगातार नई पहल शुरू करता है और जिससे आदिवासी लोगों की आय और आजीविका में सुधार करने में मदद मिलती है, साथ ही उनके जीवन और परंपराओं का संरक्षण भी किया जाता है।

****

एमजी/एएम/पीकेजे



(Release ID: 1785164) Visitor Counter : 270


Read this release in: English , Urdu , Punjabi