संस्कृति मंत्रालय
अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर लखनऊ में भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन
Posted On:
20 DEC 2021 8:50PM by PIB Delhi
अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर लखनऊ में आज शाम भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।
इससे पहले कल, उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति) श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’के अवसर परदेश के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।
विशाल ड्रोन शो का आयोजन आज शाम रेजीडेंसी में किया गया, जो लखनऊ में 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी रही है। इस आयोजन में 500 से ज्यादा ड्रोन ने हिस्सा लिया।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में सचिव श्री गोविंद मोहन ने अपने वक्तव्य में कहा, “आज़ादी का अमृत महोत्सव’के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम के साथहमने सदैव इनका स्तर बढ़ाने का प्रयास किया है। ये आयोजन न केवल हमारी गौरवशाली विरासत के बारे में चिंतन करने में सहायता करते हैं, बल्कि जनता तक पहुंच बनाने, विशेषकर आज के नौजवानों की नई सोच के साथ तालमेल बैठाते हुए उन तक पहुंच बनाने में भी हमारी सहायता करते हैं।” उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि इस साल मार्च में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’शुरु होने के बाद से अब तक 13,000 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जो इसे विश्व का सबसे विशाल स्मरणोत्सव बनाते हैं।
आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम समग्र सरकार के दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित हैं, जो एक समान लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रहे सरकार के भीतर और बाहर के विविध हितधारकों को एक साथ लाते हैं। सभी पहलों को डिजिटल आउटरीच का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है और इनकी योजना जनभागीदारी के साथ बनाई गई है, ताकि इसे ‘जनता की पहल’ बनाया जा सके।
****
एमजी/एएम/आरके
(Release ID: 1783707)
Visitor Counter : 431