भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड, एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 20 DEC 2021 6:01PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड, एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (टैलेस)द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड (एयर इंडिया) और एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (एआईएक्सएल) की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी तथा एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसएटीएस) की 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।

टैलेस, टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। टाटा संस एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ एक मुख्य निवेश कंपनी के रूप में पंजीकृत है और "प्रणालीबद्ध रूप से जमा नहीं लेने वाली महत्वपूर्ण मुख्य निवेश कंपनी" के रूप में वर्गीकृत है।

एयर इंडिया का पूर्ण स्वामित्व भारत सरकार के पास है। एआईएक्सएलके साथ, एयर इंडिया मुख्य रूप से घरेलू अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा, अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा और एयर कार्गो परिवहन सेवाएं प्रदान करने का व्यवसाय करती है।

आईएसएटीएसनिम्नलिखित घरेलू हवाई अड्डों - दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, मैंगलोर और तिरुवनंतपुरम पर रख-रखाव (ग्राउंड हैंडलिंग) सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कार्गो रख-रखाव (हैंडलिंग) सेवाएं प्रदान करने का व्यवसाय करती है।

 

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

 

एमजी/एएम/जेके/एके


(Release ID: 1783606) Visitor Counter : 341


Read this release in: English , Urdu , Tamil