सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का राष्ट्रीय एससी-एसटी हब जगमोहन सिंह की सफलता की कहानी बयां करता है

प्रविष्टि तिथि: 20 DEC 2021 5:03PM by PIB Delhi

श्री जगमोहन सिंह पंजाब के लुधियाना के पावन गांव के निवासी हैं। उन्होंने जे.जे. फास्टनर्स के नाम से अपना उद्यम शुरू किया और यह एक ऐसी इकाई है जो एंकर बोल्ट, औद्योगिक वाशर तथा औद्योगिक बोल्ट आदि की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में संलग्न है। 20 साल तक एक कारखाने में काम करने के बाद उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के सहयोग से अपना उद्यम शुरू किया। एमएसएमई ने उन्हें एकल बिंदु पंजीकरण योजना के माध्यम से निविदा दाखिल करने के अवसरों के रूप में सहायता प्रदान की। बाद में जगमोहन सिंह के व्यवसाय ने उद्योग में भारी सफलता हासिल की।

जगमोहन सिंह बताते हैं कि, “मैं 2016 में एमएसएमई के एससी-एसटी हब से जुड़ा था, जिसके बाद मेरा व्यवसाय नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया क्योंकि मुझे बाजार के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें पता चलीं तथा मैं अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ा सका और अब मैं रुकूंगा नहीं।

************

एमजी/एएम/एनके/एके


(रिलीज़ आईडी: 1783604) आगंतुक पटल : 326
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu