रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रेलवे ने नये उन्नत तेजस डिब्बों के साथ 4 राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया


भारतीय रेलवे के लिए विशिष्ट रूप से तैयार तेजस स्मार्ट स्लीपर डिब्बों वाली पहली रेलगाड़ी जुलाई 2021 में चलाई गई थी

लंबी दूरी की यात्रा के लिए तेजस कोच का इस्तेमाल यात्रियों के सफर अनुभव को शानदार बनाने के लिए एक आदर्श बदलाव है

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2021 5:01PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने नये उन्नत तेजस कोचों के साथ राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों का रूपांतरण करके अधिक आरामदायक रेल यात्रा के अनुभव के एक नए युग की शुरुआत की है। लंबी दूरी की यात्रा में राजधानी रेलगाड़ियों के तौर पर आधुनिक तेजस स्लीपर डिब्बों वाली ट्रेन की शुरुआत यात्रियों के लिए सफर के अनुभव को बेहतरीन बनाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा एक और आदर्श व शानदार बदलाव है। वर्तमान में, भारतीय रेलवे तेजस स्लीपर कोच के साथ चार राजधानी रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है।

 

रेलगाड़ी संख्या

मार्ग

जोनल रेलवे

20501/02

अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस

एनएफआर

12951/52

मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

डब्ल्यूआर

12953/54

मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी

डब्ल्यूआर

12309/10

राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस

ईसीआर

 

 

 

भारतीय रेलवे में तेजस स्लीपर डिब्बों के साथ एलएचबी प्लेटफॉर्म पर अत्याधुनिक तेजस ट्रेनों की शुरुआत की गई है। इन अल्ट्रा मॉडर्न रेलगाड़ियों में निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं हैं:

 

 

  • स्वचालित प्रवेश द्वार
  • पीए/पीआईएस (यात्री घोषणा/यात्री सूचना प्रणाली)
  • आग और धुआं जांच एवं शमन प्रणाली
  • सीसीटीवी कैमरे
  • बेहतर शौचालय- बायो-टॉयलेट के साथ वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, स्पर्श रहित साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद गलियारा
  • एल.ई.डी. लाइट्स
  • सुन्दर तरीके से तैयार मनभावन कलर स्कीम आदि

यह ध्यान दिया जाए कि तेजस डिब्बों के साथ अपग्रेड की गई पहली राजधानी जुलाई 2021 में पश्चिम रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलाई गई थी।

 

*****

एमजी/एएम/एनके/एके


(रिलीज़ आईडी: 1782830) आगंतुक पटल : 246
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Punjabi