इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय इस्पात मंत्री कल मंडी गोबिंदगढ़खन्ना और लुधियाना के इस्पात क्षेत्र से जुड़े हुए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे

Posted On: 17 DEC 2021 6:22PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय माध्यमिक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएसएसएसटी), भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा स्‍थापित पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ खन्ना में 18 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय इस्पात मंत्री, श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह के साथ इस्पात उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों की एक संवादात्मक बैठक आयोजित कर रहा है। इस बैठक को ऑल इंडिया स्टील रेरोलर्स एसोसिएशन (एआईएसआरए), ऑल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन (एआईआईएफए) और मंडी गोबिंदगढ़ फर्नेस एसोसिएशन (एमएफएए) जैसे राष्ट्रीय और स्थानीय संघों का समर्थन प्राप्त है।

मंडी गोबिंदगढ़खन्ना, लुधियाना और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय उद्योगपतियों की इस बैठक के माध्यम से इस्पात निर्माण और रोलिंग में लगे हुए स्थानीय इस्पात उद्योगों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री, श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह राष्ट्रीय माध्यमिक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएसएसटी) के परिसर का भी दौरा करेंगे और एनआईएसएसटी की ढांचागत सुविधाओं का अवलोकन करेंगे तथा एनआईएसएलटी के अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री के साथ इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव,श्रीमती रसिका चौबे भी मौजूद रहेंगी।

***

एमजी/एएम/एके/वाईबी

 


(Release ID: 1782791) Visitor Counter : 314


Read this release in: English , Urdu , Punjabi