संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
दूरसंचार और डाक क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी
Posted On:
16 DEC 2021 6:53PM by PIB Delhi
दूरसंचार और डाक क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए 17 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली स्थित संचार भवन में भारत सरकार के संचार मंत्रालय और वियतनाम के सूचना एवं संचार मंत्रालय के बीच एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित होने वाली है।
इस बातचीत में भारत की तरफ से संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान शामिल होंगे जबकि वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री श्री गुयेन मान हंग करेंगे।
भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक एवं आर्थिक साझेदारी और बढ़ते संबंधों के अनुरूप दोनों देशों के मंत्री डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक "लेटर ऑफ इंटेंट" पर हस्ताक्षर करेंगे।
***
एमजी/एएम/एके/डीए
(Release ID: 1782406)
Visitor Counter : 289