वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

नवम्‍बर 2021 माह में थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्षः 2011-12)

Posted On: 14 DEC 2021 1:12PM by PIB Delhi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय ने नवम्‍बर 2021 (अनंतिम) और सितम्‍बर 2021 (अंतिम) के लिए थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्षः 2011-12) जारी किया है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के अनंतिम आंकड़े प्रत्येक महीने की 14 तारीख (या उसके अगले कार्य दिवस) को संदर्भित महीने के दो सप्ताह के अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं और इन्हें संस्थागत स्रोतों और देश भर की चयनित विनिर्माण इकाइयों से प्राप्त आंकड़ों को मिलाकर संकलित किया जाता है। 10 सप्ताह के बाद, इस सूचकांक को अंतिम रूप दिया जाता है और इसके अंतिम आंकड़े जारी किए जाते हैं और उसके बाद इन आंकड़ों को सुरक्षित कर लिया जाता है।

 

नवम्‍बर 2021 के महीने के लिए (नवम्‍बर 2020 की तुलना में) मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 14.23 प्रतिशत (अनंतिम) है जो कि नवम्‍बर 2020 में 2.29 प्रतिशत थी। नवम्‍बर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर होने का प्रमुख कारण खनिज तेल, मूल धातु, खाद्य उत्पाद, कच्चा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रासायनिक उत्पाद आदि की कीमतों में पिछले साल के नवम्‍बर महीने की तुलना में बढ़ोतरी होना है। पिछले तीन महीनों में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और मुद्रास्फीति के घटकों में हुआ वार्षिक बदलाव नीचे दिया गया है। 

:

सूचकांक और मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष प्रतिशत में)*

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारांक (प्रतिशत)

सितम्‍बर-21 (अंतिम)

अक्‍टूबर-21 (अनंतिम)

नवम्‍बर-21 (अनंतिम)

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सभी जिंस

100.00

137.4

11.80

139.1

12.54

142.9

14.23

I प्राथमिक वस्तुएं

22.62

157.7

5.98

159.7

5.20

168.6

10.34

II ईंधन और बिजली

13.15

119.0

29.49

124.7

37.18

131.7

39.81

III विनिर्मित उत्पाद

64.23

134.0

11.57

134.9

12.04

136.1

11.92

खाद्य सूचकांक

24.38

162.1

2.59

164.8

3.06

170.4

6.70

 

 

नोटः *पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में गणना की गई थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति की वार्षिक दर।

 

नवम्‍बर, 2021 के महीने के लिए (अक्‍टूबर 2021 की तुलना में) थोक मूल्य सूचकांक में महीने दर महीने बदलाव 2.73 प्रतिशत रहा। पिछले छह महीनों के लिए थोक मूल्य सूचकांक में मासिक आधार पर परिवर्तन को सारांश में नीचे दिया गया हैः

 

महीने दर महीने में थोक मूल्य सूचकांक में परिवर्तन (प्रतिशत में)#

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारांक

जून -21

जुलाई-21

अगस्‍त-21

सितम्‍बर-21

अक्‍टूबर-21 (अनंतिम)

नवम्‍बर-21 (अनंतिम)

सभी जिंस

100.00

0.60

0.97

0.89

0.88

1.24

2.73

I प्राथमिक वस्तुएं

22.62

1.86

0.85

0.71

1.48

1.27

5.57

II ईंधन और बिजली

13.15

0.82

4.07

2.34

0.93

4.79

5.61

III विनिर्मित उत्पाद

64.23

0.08

0.53

0.68

0.60

0.67

0.89

खाद्य सूचकांक

24.38

-0.06

0.44

0.44

1.25

1.67

3.40

 

नोटः #परिवर्तन की मासिक दर पिछले महीने की तुलना में महीने दर महीने थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर की गई गणना पर आधारित है।

 

थोक मूल्य सूचकांक के प्रमुख समूह में माह दर माह के आधार पर परिवर्तनः

 

I. प्राथमिक वस्तुएं (भारित 22.62 प्रतिशत)- इस प्रमुख समूह का सूचकांक नवम्‍बर, 2021 में (5.75%) बढ़कर 168.6 (अनंतिम) हो गया, जो अक्‍टूबर, 2021 के महीने के लिए 159.7 प्रतिशत (अनंतिम) था। नवम्‍बर 2021 में अक्‍टूबर 2021 की तुलना में कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (12.24%) और खाद्य पदार्थों की कीमतें (5.81%), खनिज (5.96%), गैर खाद्य वस्‍तुओं (2.15%) में वृद्धि देखी गई।

II- ईंधन और विद्युत (भारांक 13.15%):- इस प्रमुख समूह का सूचकांक नवम्‍बर, 2021 में (5.61%) बढ़कर 131.7 (अनंतिम) हो गया, जो अक्‍टूबर, 2021 के महीने में 124.7 (अनंतिम) था। अक्‍टूबर 2021 की तुलना में नवम्‍बर 2021 में खनिज तेल (8.76%) और कोयला की कीमतों (1.16%) में वृद्धि हुई।

III- विनिर्मित उत्पाद (भारांक 64.23%): - इस प्रमुख समूह का सूचकांक नवम्‍बर, 2021 में (0.89%) बढ़कर 136.1 (अनंतिम) हो गया, जो अक्‍टूबर, 2021 के महीने के लिए 134.9 (अनंतिम) था। विनिर्मित उत्पादों के लिए 22 एनआईसी दहाई अंकों के समूहों में से 16 समूहों की कीमतों में वृद्धि देखी गई; 6 समूहों में कमी देखी गई। कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से बुनियादी धातुओं का निर्माण; रसायन और रासायनिक उत्पादों, टेक्‍सटाइल अन्‍य गैर-धात्विक खनिज उत्‍पाद, कागज और कागज उत्‍पादों के मूल्‍य में बढ़ोतरी के कारण हुई। कुछ समूहों में मूल्‍यों में गिरावट भी देखी गई, जिनमें खाद्य उत्पादों का निर्माण; अन्‍य विनि‍र्माण, विद्युत उपकरण, तम्‍बाकू उत्‍पाद, चमड़ा और संबंधित उत्‍पाद शामिल हैं।

 

डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक (भार 24.38%): खाद्य सूचकांक, जिसमें प्राथमिक वस्‍तु समूह की 'खाद्य वस्‍तुएं' और विनिर्मित उत्पाद समूह के 'खाद्य उत्पाद' शामिल हैं, अक्‍टूबर, 2021 के 164.8 से बढ़कर नवम्‍बर, 2021 में 170.4 हो गया है। मुद्रास्फीति की दर डब्ल्यूपीआई पर आधारित खाद्य सूचकांक अक्‍टूबर, 2021 में 3.06% से बढ़कर नवम्बर, 2021 में 6.70% हो गया।

 

सितम्‍बर 2021 महीने के लिए सूचकांक के अंतिम आंकड़े (आधार वर्षः 2011-12=100) : सितम्‍बर 2021 महीने के लिए ‘सभी जिंसों’ के लिए थोक मूल्य सूचकांक (अंतिम) और मुद्रास्फीति दर (आधार वर्षः 2011-12=100) क्रमशः 137.4 और 11.80% रही। नवम्‍बर 2021 के लिए विभिन्न जिंस समूहों के लिए अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक और मुद्रास्फीति की दरों का विवरण अनुलग्नक I में दिया है। पिछले छह महीने में विभिन्न जिंस समूहों के लिए डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष) अनुलग्नक II में है। पिछले छह महीनों में विभिन्न जिंस समूहों के लिए डब्ल्यूपीआई सूचकांक अनुलग्नक III में है।

 

प्रतिक्रिया दरः नवम्‍बर 2021 के लिए डब्ल्यूपीआई को 76 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर संकलित किया गया है, जबकि सितम्‍बर 2021 के लिए अंतिम आंकड़ा 94 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर आधारित है। डब्ल्यूपीआई के अनंतिम आंकड़ों को डब्ल्यूपीआई की अंतिम संशोधन नीति के अनुसार संशोधित किया जाएगा। यह प्रेस विज्ञप्ति, मद सूचकांक और मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े हमारे होम पेज http://eaindustry.nic.inपर उपलब्ध है।

 

प्रेस विज्ञप्ति की अगली तिथिः दिसम्‍बर, 2021 के थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़े 14 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे।

Text Box: The data collection of New Series of WPI (Base 2017-18) has also started with help of the Field Operation Division, National Statistical office, Government of India. The Industry Associations may ask industrial establishments (if selected) spread across the country to cooperate with the Survey Supervisor/Survey Enumerators of the NSO in collection of data since April 2017 on monthly basis.

 

अनुलग्नक- I, अनुलग्नक- II और अनुलग्नक-III को देखने के लिए क्लिक करें।

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके

 (Release ID: 1781242)



(Release ID: 1781388) Visitor Counter : 409


Read this release in: Tamil , English , Urdu