आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

एमओएचयूए और यूएनडीपी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत भारत में कचरा प्रबंधन क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 06 DEC 2021 4:05PM by PIB Delhi

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए), भारत सरकार ने आज स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 के तहत भारत में कचरा प्रबंधन क्षेत्र को मजबूती देने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पांच साल की अवधि (2021-26) के लिए लागू इस एमओयू पर एमओएचयूए का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त सचिव और स्वच्छ भारत मिशन – शहरी (एसबीएम-यू) की राष्ट्रीय मिशन निदेशक सुश्री रूपा मिश्रा और यूएनडीपी का प्रतिनिधित्व करते हुए रेसिडेंट रिप्रिजेंटेटिव सुश्री शोको नोडा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एमओएचयूए सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

2014 में पेश स्वच्छ भारत मिशन- शहरी का ठोस कचरा प्रबंधन पर मुख्य जोर रहा है। नगरीय ठोस कचरे के स्रोत पृथक्करण और वैज्ञानिक प्रसंस्करण पर विशेष जोर के साथ, भारत की कचरा प्रसंस्करण क्षमता लगभग 4 गुनी बढ़ गई है जो 2014 में 18 प्रतिशत थी और अब यह बढ़कर 70 प्रतिशत हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को एसबीए-यू 2.0 के प्लास्टिक कचरे पर विशेष जोर के साथ टिकाऊ ठोस कचरा प्रबंधन को और मजबूती दी गई है, जिसके पीछे मुख्य रूप से “कूड़ा मुक्त शहर” तैयार करने का विजन है। एमओएचयूए और यूएनडीपी इंडिया के बीच हुआ समझौता एसबीएम- यू 2.0 के तहत सभी प्रकार के नॉन- बायोग्रेडेबिल कचरे के संग्रह, पृथक्करण, उठान और पुनर्चक्रीकरण, और एकीकृत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए भागीदारीपूर्ण सफर की शुरुआत है।

पिछले सात साल से एसबीएम-यू द्वारा अपनाई गई बहु-पक्षीय रणनीति ने इस मिशन की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। इसमें शहरी भारत में ‘स्वच्छता’ के सामूहिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई क्षेत्रों के भागीदार एक साथ आए हैं। एसबीआई-यू 2.0 के परिचालन दिशानिर्देशों में सहयोग और भागीदारी का दर्शन एक अहम सिद्धांत है। इसे ध्यान में रखते हुए, आज से ही प्रभावी इस एमओयू में क्षमता विकास, डिजिटल हस्तक्षेप, शोध एवं विकास, निगरानी एवं मूल्यांकन और सामाजिक व व्यवहारगत बदलाव संचार के क्षेत्रों में हस्तक्षेप शामिल होंगे। इस एमओयू के माध्यम से, यूएनडीपी इंडिया, स्थानीय भागीदारों और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के साथ मिलकर देश भर में 75 स्मार्ट स्वच्छता केंद्रों की स्थापना को सुगम बनाएगा। इसके अलावा, एसबीएम-यू 2.0 के स्वच्छता और अपशिष्ट के कार्य में लगे श्रमिकों के कल्याण के मुख्य उद्देश्य की तर्ज पर, मॉडल में असंगठित रूप से कचरा बीनने वालों- सफाई साथियों- को एकजुट करने और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने पर भी जोर होगा। एसबीएम- यू 2.0 के परिणामों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों द्वारा अहम भूमिका निभाने के साथ, एमओएचयूए- यूएनडीपी मॉडल कचरे के प्रवाह के डिजिटलीकरण और स्वच्छता केंद्रों में गतिविधियों को सहज बनाने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे डिजिटल साधनों का भी इस्तेमाल करेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, एमओएचयूए सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, “आज का यह सहयोग भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे आजादी का अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें यूएनडीपी देश भर में 75 स्वच्छता केंद्रों की स्थापना और संचालन में हमारा समर्थन कर रहा है। मैं इस अवसर पर एमओएचयूए के साथ लंबी भागीदारी के लिए यूएनडीपी का आभार प्रकट करता हूं और एसबीएम-यू 2.0 में ठोस कचरा और इस्तेमाल किए गए जल के प्रबंधन में सहयोग तथा सहायता देने के उद्देश्य से अपनी विशेषज्ञता लाने के लिए राष्ट्रीय, राज्य और शहरी स्तरों पर अन्य तकनीक तथा ज्ञान की भागीदारी के लिए आमंत्रित करता हूं।”

एसबीएम-यू 2.0 के साथ यूएनडीपी की भागीदारी पर बात करते हुए सुश्री नोडा ने कहा, “यूएनडीपी इंडिया को एसबीएम-यू के साथ अपनी भागीदारी पर गर्व है और उसने 20 से ज्यादा स्वच्छता केंद्रों या मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटीज के माध्यम से 2018 से अब तक 82,000 एमटी प्लास्टिक कचरे के प्रसंस्करण सुनिश्चित किया है। आज के एमओयू के साथ, हम एसबीएम-यू 2.0 के जीरो वेस्ट के उद्देश्य के क्रम में शहरों में कचरा प्रबंधन के लिए एक टिकाऊ मॉडल को प्रोत्साहन देने, बढाने और दोहराने के लिए एमओएचयूए के साथ मिलकर काम करने, वहीं असंगठित रूप से कचरा बीनने वालों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शहरों को कचरा मुक्त बनाने के विजन के साथ, एसबीएम-यू 2.0 में पुराने डम्पिंग स्थल, निर्माण व ध्वस्तीकरण कचरे के जैव उपचार और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के साथ कचरे का 100 प्रतिशत प्रसंस्करण हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एमओएचयूए और यूएनडीपी इंडिया के बीच की भागीदारी 3 आर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) के सिद्धांत पर आधारित एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के माध्यम से शहरी भारत में 'स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छ भूमि' के विजन को साकार करने की दिशा में एक और कदम है।

*****

एमजी/एएम/एमपी/वाईबी



(Release ID: 1779027) Visitor Counter : 298


Read this release in: English , Malayalam