पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

Posted On: 01 DEC 2021 3:08PM by PIB Delhi

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) के अस्पताल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, जिसका विषय  "एचआईवी महामारी का अंत : सब तक समान पहुंच, सभी की आवाज" था। इस मौके पर पोर्ट टाउनशिप के निवासियों के बीच एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। चेयरमैन श्री पी.एल. हरनाध ने जागरूकता वॉकएथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पीपीटी अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पीपीटी के एचओडी, सीआईएसएफ कर्मी, पारादीप साक्षरता समिति के स्वयंसेवक, एड्स पर काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों (आईआरडीएमएस और सीएएसडी) के स्वयंसेवक और आम जनता ने उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर को मनाने के लिए प्रतीक के रूप में लाल रिबन भी पहन रखा था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OCW0.jpg

इस दौरान सीएएसडी/आईआरडीएमएस के सहयोग से एक एड्स जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 56 लोगों की जांच की गई। परीक्षण किट ओएसएसीएस द्वारा प्रदान किए गए थे। एनएसीओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षर किए गए  मसौदा पत्र "प्रमुख बंदरगाहों पर एचआईवी/एड्स की मुख्यधारा" के अनुसार पीपीटी अस्पताल नियमित तौर पर एक दायित्व के रूप में एचआईवी/एड्स के लिए स्क्रीनिंग करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RK3R.jpg

विश्व एड्स दिवस पहली बार साल 1988 को मनाया गया था। एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ाने के लिए हर साल, दुनिया भर के संगठनों और लोगों ने एड्स महामारी पर सभी का ध्यान आकर्षित करने और एड्स के प्रति नकारात्मक सोच के खिलाफ आवाज उठाई और एड्स महामारी को समाप्त करने की ओर आगे कदम बढ़ाने की अपील की है।

**********

एमजी/एएम/पीएस/डीवी


(Release ID: 1776924) Visitor Counter : 319


Read this release in: English , Urdu , Telugu