सूचना और प्रसारण मंत्रालय
आईएफएफआई 52 में भारतीय पैनोरमा फिल्म 'अभियान' बंगाली सिनेमा के स्वर्णिम युग के दिग्गज सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है
52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 52) में भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म अभियान, महान बंगाली अभिनेता और बंगाली सिनेमा के स्वर्ण युग के दिग्गजों में से एक सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
फिल्म के अभिनेता पाओली डैम ने आज 52वें आईएफएफआई से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अभियान सौमित्र चटर्जी की सच्ची जीवन यात्रा पर आधारित है, जो अपने आप में एक संस्था थे।"
प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री ने कहा कि उनके साथ बातचीत करना हमेशा ज्ञानवर्धक रहा। "वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी विरासत, बंगाल के कलाकारों की वर्तमान पीढ़ी विरासत में पाने की कोशिश कर रही है। उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है।"

उन्होंने आगे कहा कि महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को उनकी अदम्य भावना, अद्वितीय रचनात्मक दिमाग और संवेदनशीलता का अनुकरण करना चाहिए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए, फिल्म के निर्माता ने कहा, "पहले उन्होंने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और बाद में कई अनुरोधों के बाद उन्होंने अपनी सहमति दी। हमने बायोपिक बनाने के बजाय उनकी वास्तविक जीवन यात्रा को दिखाया है।"
अभियान

(भारतीय फीचर फिल्म- बंगाली)
निर्देशक के बारे में: परमब्रत चट्टोपाध्याय एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने 87 फिल्मों में अभिनय किया है (ज्यादातर बंगाली, लेकिन हिंदी भी)। उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत 'कहानी' (2012) से की थी।
फिल्म के बारे में: डॉ. संजय सेन, एक एनआरआई ऑन्कोलॉजिस्ट, बंगाली सिनेमा के स्वर्ण युग के दिग्गजों में से एक, अभिनेता सौमित्र चटर्जी के जीवन को संग्रहीत करने के लिए कोलकाता पहुंचे। सबसे पहले, चटर्जी ने उसे ठुकरा दिया। लेकिन वह अंततः सेन को उनके जीवन, अनुभवों, दर्शन और असफलताओं पर फिल्माने की अनुमति देते हैं। डॉ. सेन जो घर वापस ले जाते हैं, वह केवल एक फिल्म नहीं है जो अभिनेता के जीवन और करियर के विभिन्न पहलुओं को सामने लाती है, बल्कि जीवन की एक बहुत गहरी भावना और अस्तित्व के बारे में एक नया दर्शन भी है।
निर्माता: रतनश्री निर्माण का स्वामित्व निर्माता नव रतन झावर के पास है। रोडशो फिल्म्स की स्थापना 2016 में परमब्रत चटर्जी (अभिनेता, निर्माता और निर्देशक), अरित्रा सेन (निर्माता और निर्देशक) और सुप्रियो सेन (डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता) ने की थी।
कलाकार समूह:
पटकथा: परमब्रत चट्टोपाध्याय, पद्मनाभ
डीओपी: अप्पू प्रभाकर
संपादक: सुमित चौधरी
कलाकारः सौमित्र चटर्जी, जिशु सेनगुप्ता, प्रम्ब्रत सी.
*****
एमजी/एएम/पीके
(रिलीज़ आईडी: 1775749)
आगंतुक पटल : 300