सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे कल से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर
झालाना डोंगरी में केवीआईसी आउटलेट और जयपुर के सांगानेर में कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित पेपर संस्थान की समीक्षा करेंगे
Posted On:
24 NOV 2021 6:13PM by PIB Delhi
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (एमएसएमई) श्री नारायण राणे कल से दो दिनों के लिए राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मंत्री खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) आउटलेट, झालाना डोंगरी और कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, सांगानेर, जयपुर की समीक्षा करेंगे। श्री राणे यूथ आइकन अवार्ड्स 2021 भी प्रदान करेंगे। बाद में वे शुक्रवार, 26 नवंबर, 2021 को जयपुर में प्रेस को संबोधित करेंगे।
कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित कागज संस्थान केवीआईसी की एक प्रमुख इकाई है जिसे 1991 में यूएनडीपी की मदद से स्थापित किया गया था। यह स्थानीय हस्तनिर्मित कागज इकाइयों को अनुसंधान और विकास, परामर्श और तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है। संस्थान को भारत सरकार के विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान विभाग द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है। यह उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार आठ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत, संस्थान ने 2018 में प्लास्टिक कचरे से हस्तनिर्मित कैरी बैग के निर्माण की शुरुआत की। बाजार के लिए इन अभिनव कैरी बैग का उत्पादन करने के लिए 20 प्रतिशत तक कच्चे कागज को बेकार प्लास्टिक के साथ मिलाया जाता है। संस्थान के नेचर प्रोजेक्ट्स में प्लास्टिक को कम करने के लिए रिप्लान-रिड्यूसिंग के तहत लगभग 35 टन प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके लगभग 40 लाख कैरी बैग बनाए गए हैं। इससे 1.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
संस्थान ने एक पर्यावरण के अनुकूल खादी प्राकृतिक पेंट भी विकसित किया है जिसे इस साल 12 जनवरी को लॉन्च किया गया था। इस पेंट में 25 से 30 फीसदी गोबर का इस्तेमाल होता है, जो इसे नॉन फंगल और एंटी बैक्टीरियल बनाता है। खादी पेंट डिस्टेंपर और प्लास्टिक इमल्शन दोनों रूपों में उपलब्ध है और अन्य समान उत्पादों की तुलना में सस्ता है। संस्थान ने व्यावसायिक आधार पर खादी पेंट के उत्पादन के क्षेत्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया है और अब तक लगभग 900 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संस्थान द्वारा लगभग 20,000 लीटर खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया गया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी बिक्री के लिए 16 डीलरों का चयन किया गया है।
अपनी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को जारी रखते हुए, संस्थान ने हाल ही में गाय के गोबर से निकाले गए जीवाणुरोधी एजेंट के साथ एक एंटी बैक्टीरियल क्लॉथ भी विकसित किया है, जिसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
*****
एमजी/एएम/पीके
(Release ID: 1774885)
Visitor Counter : 261