सूचना और प्रसारण मंत्रालय

मैं चाहता था कि लोग ‘सरदार उधम’ देखने के बाद जलियांवाला बाग को अपने साथ लेकर जाएं: आईएफएफआई 52 मास्टरक्लास में निर्देशक शूजीत सरकार


‘कोई ज़िंदा है’ का डायलॉग हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर कर रख देने के लिए है: शूजीत सरकार

"सरदार उधम जैसी फिल्में बनाते समय, मैं लोकप्रियता के लालच में नहीं पड़ता"

Posted On: 23 NOV 2021 9:25PM by PIB Delhi

1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्दनाक आघात को अपनी गोद में, अपने अस्तित्व की गहराई में ले जाकर, अपने जीवन के बारे में जानने के विचार को आप क्या कहेंगे? हां, ठीक यही बात सुप्रसिद्ध निर्देशक शूजीत सरकार के दिमाग में थी जब उन्होंने अपनी पहली बायोपिक 'सरदार उधम' बनाई।

हमसे पूछिए कि यह सब हम कैसे जानते हैं। यह हुआ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 52) की एक मास्टरक्लास में जहां निर्देशक ने "सिनेमैटिक सक्सेस एंड स्टोरीटेलिंग ऑफ सरदार उधम" पर यह जानकारियां शेयर कीं। यह सेशन गोवा में 20 नवंबर- 28 नवंबर, 2021 के बीच हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किए जा रहे भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52 वें संस्करण के चौथे दिन आज आयोजित किया गया। व्यक्तिगत रूप से और साथ ही ऑनलाइन रूम में भाग लेने वाले फिल्म प्रतिनिधियों को अलग तरह की फिल्में बनाने वाले निर्माताओं के अनुभव से यह ज्ञानवर्धक बातें सुनने का एक अनमोल अवसर मिला।

सरदार उधम इन निर्देशक की पहली बायोपिक है और यह पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी।

फिल्म के निर्माता रोनी लाहिरी भी सत्र में शामिल हुए और उन्होंने सिने प्रेमियों के साथ अपने विचार साझा किए।

आईएफएफआई के प्रतिनिधि यह जानने के लिए उत्सुक थे कि जलियांवाला बाग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान क्रू ने भावनात्मक उथल-पुथल का सामना किस प्रकार किया था। इस दौरान शूजीत सरकार ने यह जाहिर किया कि वह चाहते थे कि फिल्म दर्शकों के मानस में चले, "मैं चाहता था कि लोग फिल्म देखने के बाद जलियांवाला बाग को अपने साथ ले जाएं।"

सरकार का कहना है कि इस सीक्वेंस को पूरा होने में लगभग 22 दिन लगे और यह किसी कष्टदायक अनुभव से कम नहीं था, जिससे कलाकारों और क्रू पर भारी मनोवैज्ञानिक असर पड़ा। "इस सीक्वेंस का नायक की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल पर विशेष रूप से मजबूत प्रभाव पड़ा। सीन की शूटिंग के दौरान मेरे दिमाग में एक आइडिया आया कि यह कैसा होना चाहिए, लेकिन मैंने तय किया कि मैं इसे बिल्कुल वैसा ही नहीं बताऊंगा।"

यह कहा जा सकता है कि रचनात्मकता सार्थक भ्रम की ही फल होती है और शूजीत सरकार इस बात से इत्तेफाक रखते हैं, "विक्की एक तरह से भ्रमित था और उस भ्रम ने उसे जैविक बना दिया। जैसे-जैसे दिन बीतते गए, क्रू भी शांत होता गया।"

मास्टर डायरेक्टर ने सरदार को कैसे जीवंत किया? बहादुर स्वतंत्रता सेनानी के चिंतनशील स्वभाव को सामने लाने के लिए एक बहुस्तरीय चुप्पी को नियोजित किया गया है, सरकार कहते हैं, "सरदार उधम एक आंतरिक व्यक्ति है और हमने इसे इस तरह चित्रित करने की कोशिश की। हमने ज्यादातर संगीत स्कोर का इस्तेमाल किया। मैंने संगीत निर्देशक शांतनु मोइत्रा से कहा कि हम कुछ संगीत स्कोर बनाएंगे जो इस चुप्पी से मेल खा सकते हैं। ”

निर्देशक ने समझाया कि मौन के अदृश्य तारों के साथ बंधे हुए विस्तारित दृश्यों के साथ संगीत के स्कोर के रचनात्मक उपयोग ने टीम को उस मौन की गुप्त ध्वनि को प्रकट करने में सक्षम बनाया, जिससे सीक्वेंस इसके साथ सहजता से तैरने लगा।

सरकार का कहना है कि फिल्म बनाते समय बिल्कुल कोई समझौता नहीं किया गया था, जिसके विचार को वह बीस वर्षों से पोषित कर रहे हैं। "हमने सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके गहन शोध किया। जलियांवाला बाग सीक्वेंस के लिए, शोध के अलावा, हम बचे लोगों के खाते पर बहुत अधिक निर्भर थे।"

महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को निर्देशन की नजर में एक झलक पेश करते हुए, सरकार ने कहा, "सरदार उधम जैसी फिल्में बनाते समय, मैं लोकप्रियता प्राप्त करने के खेल में नहीं पड़ता हूं और इसका एक सचेत प्रयास मेरी तरफ से हमेशा रहता है। जब मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो सबसे पहले दर्शकों के नजरिए से सोचता हूं। मैं खुद से पूछता हूं: एक दर्शक के तौर पर मैं फिल्म कैसे देखना चाहूंगा?

सरकार ने कहा कि यह प्रसिद्धि या प्रशंसा नहीं है जिसका वह पीछा करते हैं, "हम विचारों और विचारधाराओं पर फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं। लोग उन्हें देख रहे हैं, यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है. न कि प्रसिद्धि या पुरस्कार।" निर्देशक-निर्माता की जोड़ी, जो पिछले 22 वर्षों से एक अटूट बंधन साझा करती है, ने उसी एकरूपता में कहा।

जब विक्की डोनर, पीकू और अक्टूबर जैसी प्रशंसित फिल्मों के निर्देशक से सरदार उधम के दिल को छू लेने वाले प्रतिष्ठित संवाद 'कोई जिंदा है' के महत्व के बारे में पूछा गया तो सरकार ने जवाब दिया, "यह सिर्फ एक संवाद नहीं है। इसे कई तरह से डिक्रिप्ट किया जा सकता है। यह मेरा सवाल है, जो दर्शकों की सामूहिक अंतरात्मा को संबोधित है, ताकि उन्हें अंदर तक हिलाया जा सके।"

यह रेखांकित करते हुए कि इतिहास को चित्रित करना कितना महत्वपूर्ण है, सरकार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम इसे नहीं दोहराएंगे, इतिहास को सटीक रूप से चित्रित करना बहुत महत्वपूर्ण है।"

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बात करते हैं तो हम वीरता के बारे में बात करते हैं। "वीरता चुप रहने के विपरीत सही बात बोलने के बारे में है"। उन्होंने कहा कि जब टीम ने सरदार उधम के जीवन को चित्रित करने की कोशिश की, तो वे साधारण भाग को भी चित्रित करना चाहते थे।

क्या उनके पास उभरते फिल्म निर्माताओं के लिए कोई संदेश है? इस पर शूजीत सरकार कहते हैं, "युवाओं को अपने भीतर से पूछना चाहिए कि वे एक फिल्म क्यों बनाना चाहते हैं।"

*****

एमजी/एएम/पीके/एके



(Release ID: 1774798) Visitor Counter : 287


Read this release in: English , Urdu , Marathi