सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी कल जम्मू में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली कुल 257 किलोमीटर लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रविष्टि तिथि: 23 NOV 2021 7:38PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी कल जम्मू में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली कुल 257 किलोमीटर लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 

ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क (कनेक्टिविटी) उपलब्ध कराएंगी। ये क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सैन्य बलों की तेज आवाजाही के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।

परियोजनाएं विभिन्न जिला मुख्यालयों को जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ेंगी और रोजगार सृजन व स्वरोजगार के अवसरों को पैदा करने में सहायक होंगी। इन परियोजनाओं में कुछ खंडों का पुनर्वास एवं सुधार, सेतु व सुरंगों का निर्माण और ब्लैक स्पॉट्स का सुधार शामिल होगा।

***

एमजी/एएम/एमपी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1774358) आगंतुक पटल : 292
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Punjabi