सूचना और प्रसारण मंत्रालय

इफ्फी में फिल्‍म प्रदर्शित होना सम्‍मान की बात : अभिनेता कार्तिक आर्यन


धमाका बेहद रोमांचकारी फिल्‍म है आप इसका आनंद लेंगे

Posted On: 21 NOV 2021 8:57PM by PIB Delhi

“इस बार इफ्फी में अपनी फिल्‍म के प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इससे पहले मैं यहां केवल प्रशंसक के रूप में आया था।”यह बात अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 52वें इफ्फी के दौरान मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कही। उन्‍होंने फिल्‍म समारोह के आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों पर प्रसन्‍नता प्रकट की।

कार्तिक आर्यन की फिल्‍म धमाका इस फिल्‍म समारोह के ओटीटी खण्‍ड में प्रदर्शित की जा रही है। श्री  कार्तिक आर्यन ने मुस्‍कुराते हुए कहा, “यह बेहद रोमांचकारी फिल्‍म है आप इसका आनंद लेंगे।” उन्‍होंने आज भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह, गोवा का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/7-1B1D4.jpeg 

 

उन्‍होंने कहा कि वह थिएटर स्‍क्रीन्‍स के  साथ ही साथ ओटीटी पर भी फिल्‍में प्रदर्शित किए जाने का समर्थन करते हैं, क्‍योंकि आजकल लोगों की पहुंच जिस किसी प्‍लेटफॉर्म तक हो, वह उसी पर फिल्‍म देख लेते हैं।

धमाका एक घंटा 44 मिनट की रोमांच से भरपूर फिल्‍म है, जिसे 360 डिग्री टेक्‍नीक का इस्‍तेमाल करते हुए शूट किया गया है। इस फिल्‍म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/7-2ECS6.jpg 

श्री कार्तिक आर्यन ने बताया, “इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान 8 से 10 कैमरों ने मुझ पर फोकस कर रखा था।”

धमाका नेटफ्लिक्‍स पर प्रदर्शित की जा रही है और उसे ब्रिक्‍स फिल्‍म्‍स के अंग के रूप में इफ्फी में प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहला अवसर है, जब भारत के साथ-साथ ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका सहित पांच ब्रिक्‍स देशों की फिल्‍में इफ्फी के साथ ब्रिक्‍स फिल्‍म समारोह के माध्‍यम से प्रदर्शित की जाएंगी।

* * *

 

एमजी/एएम/आरके



(Release ID: 1773860) Visitor Counter : 260


Read this release in: English , Urdu , Marathi