वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आयकर विभाग ने गुरुग्राम में छापेमारीकी

प्रविष्टि तिथि: 15 NOV 2021 6:04PM by PIB Delhi

आयकर विभाग द्वारा दिनांक 10-11.2021 को गुरुग्राम में दो समूहों पर छापेमारी और जब्ती का अभियान चलाया गया, जिसमें सेएक समूह रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी में जबकि दूसराऔजार और उपकरण निर्माण में शामिल है।

छापेमारी के दौरान रियल एस्टेट में बेहिसाब निवेश, बेहिसाब खरीद और बिक्री, स्टॉक में अंतर, शेल कंपनियों का अधिग्रहण, बेनामी संपत्तियां और लेनदेन, असुरक्षित फर्जी ऋण और शेयर आवेदन धन, पूंजीगत लाभ की चोरी आदि से संबंधित विभिन्न अपराधिक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा पाए गए और जब्त किए गए। इसके अलावा, इन समूहों में से एक समूह में परिवारिक सदस्यों द्वारा बिना किसी आवश्यक योग्यता या व्यापारों के प्रबंधन में भागीदारी के बिना वेतन और पारिश्रमिक के रूप में बड़ी मात्रा में रकम प्राप्त करने के साक्ष्य पाए गए और जब्त किए गए।

कुल 3.54 करोड़ रुपये नकद और 5.15 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए गए। कुल मिलाकर 18 बैंक लॉकरों पर रोक लगा दीगई है।

इन समूहों पर छापामारीकी कार्यवाही से 600 करोड़ रूपये की अनुमानित बेहिसाब आमदनी का पता चला है।

आगे की जांच चल रही है।

*****

एमजी/एएम/एके/एके


(रिलीज़ आईडी: 1772072) आगंतुक पटल : 337
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi