रक्षा मंत्रालय

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अगले नौसेनाध्यक्ष होंगे

Posted On: 09 NOV 2021 10:30PM by PIB Delhi

सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, जो कि फिलहाल फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान के पद पर हैं, को अगला  नौसेनाध्यक्ष नियुक्त किया है, उनकी नियुक्ति 30 नवंबर 2021 की दोपहर से प्रभावी होगी।  वर्तमान  नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल करमबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, 30 नवंबर, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।

12 अप्रैल, 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी को 1 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना की एग्जीक्यूटिव ब्रांच में कमीशन मिला था।

लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है। वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार ने  आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर की कमान संभाली हैं। उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर के रूप में कार्य किया। पश्चिमी नौसेना कमान के  फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ  के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के लिए एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख थे।

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से अध्ययन किया है।

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया गया है।

 

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1771380) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu