निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

दिनांक 04.01.2022 को वर्तमान सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण 12 सीटों के लिए 09 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में

Posted On: 09 NOV 2021 1:08PM by PIB Delhi

तेलंगाना विधान परिषद के 09 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के 12 वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार 04.01.2022 को समाप्त होने जा रहा है-

तेलंगाना

क्रम संख्‍या 

स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र का नाम

सीटों की संख्‍या

सदस्‍य का नाम

सेवानिवृत्ति की तिथि

1.

आदिलाबाद

01

पूरनम सतीश कुमार

04.01.2022

2.

वारंगल

01

पोचमपल्ली श्रीनिवास रेड्डी

04.01.2022

3.

नलगोंडा

01

तेरा चिन्नापा रेड्डी

04.01.2022

4.

मेडक

01

वी. भूपाल रेड्डी

04.01.2022

5.

निजामाबाद

01

कल्वकुंतला कविता

04.01.2022

6.

खम्मम

01

बालासानी लक्ष्मीनारायण

04.01.2022

7.

करीमनगर

02

टी. भानुप्रसाद राव

04.01.2022

 

नारदसु लक्ष्मण राव

8.

महबूबनगर

02

कासिरेड्डी नारायण रेड्डी

04.01.2022

 

कुचुकुल्ला दामोदर रेड्डी

9.

रंगा रेड्डी

02

श्री पतनम महेंद्र रेड्डी

04.01.2022

 

सुनकारी राजू

 

2. अब आयोग ने तेलंगाना विधान परिषद के उपर्युक्त 09 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है: -

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथि

1.

अधिसूचना जारी करना

16 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

23 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

24 नवम्‍बर, 2021 (बुधवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

26 नवम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)

5.

मतदान की तारीख

10 दिसम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)

6.

मतदान का समय

सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक

7.

मतों की गिनती

14 दिसम्‍बर, 2021 (मंगलवार)

8.

वह तिथि जिससे पहले निर्वाचन प्रक्रिया समाप्‍त हो जाएगी

16 दिसम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

 

3. ईसीआई द्वारा पहले जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश और साथ ही ईसीआई द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देश जो दिनांक 28.09.2021 को जारी प्रेस नोट के पैरा 06 में निहित है, लिंक https://eci.gov.in/candidate-political-parties पर उपलब्ध हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन सभी व्यक्तियों के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान, जहां लागू हो, किया जाना है।

4. उक्त चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके लिए कृपया आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ देखें।

5. तेलंगाना के मुख्‍य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव आयोजित करने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निर्देशों का अनुपालन हो सके।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके


(Release ID: 1770349) Visitor Counter : 329
Read this release in: Telugu , English , Urdu