रक्षा मंत्रालय
एयरफोर्स स्टेशन पालम में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर मिनी मैराथन का आयोजन
Posted On:
01 NOV 2021 5:13PM by PIB Delhi
31 अक्टूबर 2021, रविवार की सुबह वायु सेना स्टेशन पालम में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' समारोह को मनाते समय समूचा माहौल गर्व और देशभक्ति के उत्साह में डूबा था।
वायुसेना स्टेशन के स्टेशन स्पोर्ट्स ग्राउंड और रॉक व्यू ऑफिसर्स एन्क्लेव क्षेत्र में एक 'मिनी मैराथन' का आयोजन किया गया। वायुसेना स्टेशन पालम और आसपास की अन्य वायु सेना इकाइयों के 750 से अधिक कर्मियों और परिवार के सदस्यों ने 7.5 किमी की दौड़ पूरी की। पालम वायु सेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग वायु सेना मेडल एयर कमोडोर संजीव वशिष्ठ द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद 75 तिरंगामय गुब्बारे छोड़े गए।
इस दौड़ के बाद एयर ऑफिसर कमांडिंग ने सभी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की उनकी उत्साही भागीदारी के लिए सराहना की जिसने इस पल को यादगार बना दिया।
***
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1768748)
Visitor Counter : 363