रक्षा मंत्रालय
भारतीय तटरक्षक का जहाज 'सार्थक' राष्ट्र को समर्पित
Posted On:
28 OCT 2021 3:50PM by PIB Delhi
राष्ट्र की समुद्री सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी रूप से निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज 'सार्थक' को भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक के नटराजन द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर, 2021 को गोवा में कमीशन कर और राष्ट्र को समर्पित किया गया ।
आईसीजीएस सार्थक गुजरात के पोरबंदर में स्थित रहेगा और कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा। आईसीजीएस सार्थक की कमान उप महानिरीक्षक एम. एम. सैयद के पास है और इसमें 11 अधिकारी और 110 अन्य कर्मी हैं ।
आईसीजीएस सार्थक गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक के लिए बनाए जा रहे पांच ओपीवी की श्रृंखला में चौथा है। ये ओपीवी बहु-मिशन प्लेटफॉर्म हैं जो समवर्ती संचालन करने में सक्षम हैं । 2,450 टन ढोने वाला 105 मीटर लंबा यह जहाज दो 9,100 किलोवाट डीजल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 26 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
यह जहाज अत्याधुनिक उपकरणों, मशीनरी, सेंसर और हथियारों से सुसज्जित है जो इसे एक कमांड प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाते हैं और खोजबीन और बचाव, समुद्री अपराधों का मुकाबला करने और समुद्री संरक्षण और सुरक्षा सहित तटरक्षक चार्टर के अनिवार्य कर्तव्यों को निभाने में सक्षम बनाते हैं । भारतीय तटरक्षक स्वदेशी प्लेटफार्मों को शामिल करने में अग्रणी है और आईसीजीएस सार्थक 'आत्मनिर्भर भारत' का एक ज्वलंत उदाहरण है ।
****
एमजी/एएम/एबी/डीए
(Release ID: 1767354)
Visitor Counter : 534