पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीओपी 26 कार्रवाई और कार्यान्वयन का सीओपी होना चाहिए: श्री भूपेंद्र यादव


भारत और यूके निम्न कार्बन उत्सर्जन के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के सामूहिक अनुसंधान और विकास को सुविधाजनक बनाने और प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण की दिशा में काम करेंगे

Posted On: 22 OCT 2021 8:21PM by PIB Delhi

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज सीओपी (जलवायु परिवर्तन पर संबद्ध पक्षों का सम्मेलन) के सार्थक नतीजे के लिए यूके सीओपी प्रेसीडेंसी को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, और कहा कि आगामी सीओपी 26 कार्रवाई और कार्यान्वयन का सीओपी होना चाहिए।

श्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में यूके की विदेश मंत्री माननीय एलिजाबेथ ट्रस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, उन्होंने सीओपी26, यूके सीओपी 26 पहल, भारत-यूके रोडमैप-द्विपक्षीय सहयोग, जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रमंडल घोषणा और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में श्री यादव ने कहा कि सीओपी 26 से बड़ी उम्मीदें हैं जिसमें पेरिस समझौते नियम पुस्तिका, दीर्घकालिक जलवायु वित्त, बाजार आधारित व्यवस्था आदि जैसे अनसुलझे मुद्दों पर आम सहमति बनाना शामिल है।

इस पर जोर देते हुए कि सीओपी 26 को 2025 के बाद की अवधि के लिए दीर्घकालिक जलवायु वित्त स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए, श्री यादव ने कहा कि भारत सतत भूमि उपयोग, ऊर्जा संक्रमण, कम उत्सर्जन वाले वाहनों को बढ़ावा, जलवायु वित्त और अनुकूलन पर यूके सीओपी 26 प्रेसीडेंसी की पांच प्रमुख पहलों का स्वागत करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WJIW.jpg

 

बैठक में दोनों पक्षों ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के सामूहिक अनुसंधान और विकास की सुविधा के लिए द्विपक्षीय साझेदारी व सहयोग को मजबूत करने और मानक प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण की जरूरत को रेखांकित किया जिससे निम्न कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़ा जा सके।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002MPDM.jpg

 

दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (सीडीआरआई), उद्योग संक्रमण के लिए नेतृत्व समूह (लीडआईटी समूह), अनुकूलन और लचीलापन पर कार्रवाई का आह्वान, और नवाचार मिशन आदि वैश्विक जलवायु पहलों को मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर काम करने पर सहमत हुए।

***********

एमजी/एएम/एएस

 


(Release ID: 1766050) Visitor Counter : 227


Read this release in: English , Urdu