इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

#FOSS4Gov इनोवेशन चैलेंज में भाग लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 18 अक्टूबर, 2021 की गई


माइटी एफओएसएस इनोवेटर्स को भाग लेने और अपनी अधिकतम क्षमता तक एफओएसएस क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है

Posted On: 14 OCT 2021 5:20PM by PIB Delhi

 

#FOSS4Gov इनोवेशन चैलेंज को प्रोत्साहन देने के लिए, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी (माइटी) मंत्रालय ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने अधिकतम संभावनाओं तक एफओएसएस क्रांति को बढ़ाने के लिए एफओएसएस इनोवेटर्स से बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने की अपील की है।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सरकार में फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (एफओएसएस) की स्वीकार्यता को बढ़ाने और भारतीय एफओएसएस इकोसिस्टम के निर्माण के लिए माईगॉव की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 जुलाई, 2021 को ‘सरकार में फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (एफओएसएस)’ या #FOSS4Gov इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया था

इस चैलेंज के माध्यम से भारत में विभिन्न इनोवेटर, स्टार्ट-अप्स, कामकाजी पेशेवर, शिक्षाविद् और विद्यार्थियों को कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम), एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) और स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और शहरी शासन आदि में गॉवटेक के लिए संभावित उपयोग वाली अन्य श्रेणियों में अपने मौजूदा एफओएसएस आधारित नवाचारों का प्रदर्शन और/ या नए कार्यान्वयन योग्य, ओपन सोर्स उत्पाद नवाचारों के विकास के लिए आमंत्रित किया गया है। चैलेंज के विजेताओं को गवर्नमेंट ई-मार्केट (जीईएम) पर लिस्टिंग के लिए अपने उतपादों के विकास के लिए कुल 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और इनक्यूबेशन समर्थन मिलेगा।

***

एमजी/एएम/एमपी/डीए
 

 


(Release ID: 1763970) Visitor Counter : 287


Read this release in: Urdu , English