आयुष
azadi ka amrit mahotsav

एनएमपीबी औषधीय पौधों की गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री के उत्पादन के लिए हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा

Posted On: 09 OCT 2021 6:53PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) ने औषधीय पौधों की गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर क्षेत्र में स्थित हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ हाथ मिलाया है।

आयुष मंत्रालय के तहत स्थापित एनएमपीबी औषधीय पौधों के व्यापार, निर्यात, संरक्षण और खेती के विकास के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को समर्थन देने का का काम करता है।

दोनों संगठनों ने एनएमपीबी द्वारा चिह्नित औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री (क्यूपीएम) के विकास को सुविधाजनक बनाने और दुर्लभ लुप्तप्राय (आरईटी) प्रजातियों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाले पौधों सहित विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों में उपयुक्त औषधीय पौधों के क्यूपीएम विकास, प्रोत्साहन, संरक्षण और खेती के लिए अपनी नर्सरियों की स्थापना में सहायता के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीएसआईआर-आईएचबीटी व्यापक गुणन और कृषि प्रौद्योगिकी विकास पर शोध भी कराएगा, वहीं एनएमपीबी अपनी कार्यान्वयन एजेंसियों, जैसे- राज्य औषधीय पादप बोर्ड, राज्य आयुष समितियां, राज्य बागवानी विभागों और देश भर में स्थित क्षेत्रीय-सह-सुविधा केंद्रों के माध्यम से क्यूपीएम विकास से संबंधित परियोजनाओं में सहयोग करेगा।

****

एमजी/एएम/एमपी/डीए


(Release ID: 1762528) Visitor Counter : 493


Read this release in: Urdu , English , Bengali , Tamil