शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने महिलाओं के मुद्दों पर काम कर रहे एक महिला प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

Posted On: 08 OCT 2021 6:23PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज समाज में महिलाओं की स्थिति से संबंधित बड़े और महत्वपूर्ण मुद्दों के अध्ययन व समझने पर काम कर रहे महिलाओं के एक अध्ययन केंद्र दृष्टि स्त्री अध्ययन प्रबोधन केंद्र के एक महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री को भारत में महिलाओं की स्थिति शीर्षक वाली एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, एनसीसी/एनएसएस/ स्काउट और गाइड में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाकर लैंगिक संवेदनशीलता बढ़ाने, कौशल विकास एवं खेलों को प्रोत्साहन देने से संबंधित सुझाव और छात्राओं के लिए प्रासंगिक अन्य मुद्दे सामने रखे।

 

*****

एमजी/एएम/एमपी/सीएस


(Release ID: 1762203) Visitor Counter : 429


Read this release in: English , Urdu , Marathi