स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल माध्यम के जरिए उद्घाटन किया


सभी जिलों के पास अब कम से कम एक पीएसए संयंत्र है: प्रधानमंत्री

"भारत की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 900 मीट्रिक टन से लगभग 10 गुना अधिक है"

'हर राज्य में एम्स' और 'हर जिले में मेडिकल कॉलेज' सरकार का लक्ष्य है

"आत्मनिर्भर बनने के आंदोलन ने महामारी की चुनौतियों का समाधान करने के लिए हमारी सभी क्षमताओं में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की"

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में केंद्र-राज्य समन्वय को 'विकास का डबल इंजन' बताया, टीकाकरण की उपलब्धियों पर राज्य को बधाई दी

श्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री के 'लोक सेवा' के 2 दशक पूरे होने पर लोगों के बीच समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में उनकी उपलब्धियों का विवरण दिया

Posted On: 07 OCT 2021 3:51PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विभिन्न स्थानों में 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का डिजिटल माध्यम के जरिए उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उवर्रक मंत्री श्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और उत्तराखंड विधानसभा के अध्यश्र श्री प्रेम चंद अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WVDW.png https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RMRT.png

 

भारत की कोविड-19 संकट से निपटने की सुनियोजित रणनीति पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इसे सदी का संकट बताया। भारत ने जिस शक्ति और उत्साह के साथ इस संकट का सामना किया, उसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “सभी के प्रयासों से महामारी की शुरुआत में केवल एक प्रयोगशाला से लेकर अब हमारे पास देश में 3,000 परीक्षण प्रयोगशाला हैं। सरकार ने एन95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर जैसी आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है। आत्मानिर्भर बनने के आंदोलन ने हमारी सभी क्षमताओं में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की है।” उन्होंने मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए पूरे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने मेडिकल ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए भारत की यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा, ‘भारत की 900 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता हस्तक्षेप के बाद 10 गुना से अधिक बढ़ गई है। संकट के समय में ऑक्सीजन के उत्पादन और परिवहन के प्रबंधन ने युद्धस्तर पर अपने आप में एक मिसाल कायम की है। ऑक्सीजन टैंकरों को काफी तेज गति से ले जाया गया, स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गईं, डीआरडीओ ने पहले ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए तेजस एयरक्राफ्ट की ऑक्सीजन संग्रहण तकनीक का उपयोग किया।” उन्होंने आगे यह भी बताया कि इसके बाद बड़े पैमाने पर काम किए गए: सभी जिलों में अब कम से कम 1 पीएसए संयंत्र हैं, जो उन्हें उपलब्ध कराया गया है; राज्यों के साथ मिलकर केंद्र ने 4,000 नए ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किए हैं, भौगोलिक दृष्टि से दूरस्थ क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ 1 लाख कंसंट्रेटर भी स्थापित किए गए थे।

प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जाएगा। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि को-विन प्लेटफॉर्म ने भौगोलिक रूप से विविधता वाले इस देश में अभियान को आगे बढ़ाया है, जिससे पहाड़ों-रेगिस्तानों, जंगलों-मैदानों में कम से कम 10 से 10 लाख लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। ड्रोन के जरिए दुर्गम क्षेत्रों में टीकों के परिवहन के हालिया प्रयासों का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने तराई क्षेत्र के लोगों को टीका लगाने के लिए सरकार के महत्वपूर्ण प्रयासों को रेखांकित किया।

सरकार के उद्देश्य के रूप में 'हर राज्य में एम्स' और 'हर जिले में मेडिकल कॉलेज' को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘6-7 राज्यों तक एम्स के सीमित नेटवर्क के साथ स्वास्थ्य सेवा को सबसे आखिरी जगह तक पहुंचाना संभव नहीं है। हर राज्य के पास एक एम्स होना चाहिए। आयुष्मान भारत कार्यक्रम ने सरकारी अस्पतालों पर दबाव कम करने और ऑपरेशनों की प्रतीक्षा सूची को कम करने में भी सहायता की है, जबकि शुरू किया गया नया डिजिटल मिशन चिकित्सा इतिहास की कमी के संकट को दूर करेगा।” उन्होंने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लक्ष्य पर इसका उल्लेख किया कि 170 जिलों में कॉलेज खोले गए हैं।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में केंद्र-राज्य समन्वय को 'विकास का डबल इंजन' बताया। उन्होंने टीकाकरण की उपलब्धियों पर राज्य को बधाई दी और राज्य के साथ लागू की जा रही केंद्रीय योजनाओं की प्रगति को रेखांकित किया, जो लोगों के जीवन को बदल देगी।

श्री मनसुख मांडविया ने लोक सेवा के दो दशक पूरे करने पर प्रधानमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा, “एक कुशल प्रशासक के रूप में दो दशकों के उनके अनुभव ने भारत को कोविड संकट से निपटने में सक्षम बनाया है जिसमें कई पश्चिमी देशों के प्रयास निरर्थक रहे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ने गरीबों को सार्वजनिक लॉकडाउन के दुष्प्रभावों से बचने में सक्षम बनाया था। केवल गरीब ही नहीं बल्कि, पूरे देश में कोविड-19 टीके को विकसित करने, रोल-आउट करने और व्यवस्थित रूप से इसे प्रशासित करने के लिए भारत ने अपने वैज्ञानिकों की क्षमता पर भी भरोसा किया और इसे मान्यता दी।” स्वास्थ्य क्षेत्र में इस उपलब्धि को प्रासंगिक बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “2006 में विकसित रोटावायरस टीका 2014 में भारत आया था। 11 साल (1986-1997) के बाद हेपेटाइटिस-बी का टीका, 1980 में विकसित रेबीज का टीका 1999 में भारत आया था। हमने न केवल खुद कोविड-19 टीका को विकसित किया, बल्कि इसकी व्यापक उपलब्धता भी सुनिश्चित की।” 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों के उद्घाटन पर उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 108 दिनों में 1191 संयंत्रों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

 

इस कार्यक्रम का वेबकास्ट यहां किया गया:

https://youtube/YIDCPZDniNU

****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी
 


(Release ID: 1761949) Visitor Counter : 418


Read this release in: English , Urdu , Kannada