सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खादी के फ्लैगशिप सीपी आउटलेट ने गांधी जयंती पर 1.02 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

Posted On: 04 OCT 2021 4:01PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री की अपील और खादी प्रेमियों के उत्साह की बदौलत गांधी जयंती पर दिल्ली के कनॉट प्लेट स्थित आउटलेट से खादी की बिक्री का आंकड़ा एक बार फिर 1 करोड़  रुपये को पार कर गया है। 2 अक्टूबर को, खादी उत्पादों की कुल बिक्री 1,01,66,000 रुपये (1.02 करोड़ रुपये) रही, जो महामारी के दौर में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद काफी अधिक है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 2 अक्टूबर को सभी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर अपनी परंपरागत विशेष त्योहारी छूट को भी लांच किया।

2018 के बाद से यह लगातार चौथा साल है, जब 2 अक्टूबर को कनॉट प्लेस शोरूम ने खादी की बिक्री का 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। पिछले साल 2 अक्टूबर को 1.02 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई थी, जबकि 2 अक्टूबर 2019 को 1.27 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी, जोकि खादी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। वहीं 2018 में 2 अक्टूबर को 1.06 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

 केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने बिक्री के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी कीवजह प्रधानमंत्री द्वारा खादी खरीदने की लगातार की गई अपील और जनता के बीच खादी की बढ़ती स्वीकार्यता को बताया है। खादी दुनिया में पर्यावरण के अनुकूल सबसे अच्छा उत्पाद है, जो सभी वर्गों और आयु समूहों के लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। कोविड -19 के दौर में, पर्यावरण के अनुकूल और हर्बल उत्पादों की मांग में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद केवीआईसी उच्च गुणवत्ता मानकों को रखते हुए, अपने ग्राहकों का विस्तार करने के लिए लगातार नए उत्पादों को जोड़ रहा है।

पिछले वर्ष की तरह, 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण, लॉकडाउन की वजह से खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का उत्पादन प्रभावित हुआ था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कई मौकों पर लोगों से खादी खरीदने की अपील करते रहे हैं। 26 सितंबर को "मन की बात" के अपने ताजा एपिसोड में, प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारी मौसम के दौरान खादी खरीदने और खादी की बिक्री के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की है।

 

एमजी/एएम/पीएस/वाईबी  


(Release ID: 1760889) Visitor Counter : 567
Read this release in: English , Urdu , Telugu