स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 260वां दिन


भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 90 करोड़ के ऐतिहासिक पड़ाव के पार पहुंचा

आज 7 बजे तक टीके की 65 लाख से ज्यादा खुराकें लगाई गईं

Posted On: 02 OCT 2021 9:30PM by PIB Delhi

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 90 करोड़ (90,42,59,810) के ऐतिहासिक पड़ाव के पार पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 65 लाख से ज्यादा (65,27,196) खुराकें लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण के आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद है।

जनसंख्या में प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित, टीके की खुराकों का अलग-अलग कुल विस्तार इस प्रकार है:

टीके की खुराक का कुल कवरेज

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

1,03,73,643

दूसरी खुराक

89,23,431

एपएलडब्ल्यू

पहली खुराक

1,83,54,753

दूसरी खुराक

1,50,87,577

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

36,60,33,612

दूसरी खुराक

8,73,26,509

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

16,08,92,513

दूसरी खुराक

7,82,12,690

60 वर्ष से ऊपर

पहली खुराक

10,20,96,166

दूसरी खुराक

5,69,58,916

कुल लगाई गई पहली खुराक

65,77,50,687

कुल लगाई गई दूसरी खुराक

24,65,09,123

कुल

90,42,59,810

 

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है :

तिथि: दो अक्टूबर, 2021 (260वां दिन)

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

355

दूसरी खुराक

14,884

एपएलडब्ल्यू

पहली खुराक

731

दूसरी खुराक

38,409

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

23,91,219

दूसरी खुराक

21,49,923

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

5,62,689

दूसरी खुराक

6,67,998

60 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

3,18,866

दूसरी खुराक

3,82,122

कुल लगाई गई पहली खुराक

32,73,860

कुल लगाई गई दूसरी खुराक

32,53,336

कुल

65,27,196

 

देश में जनसंख्या के सबसे ज्यादा कमजोर समूहों की कोविड-19 से बचाव के एक साधन के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

 

****

एमजी/एएम/आरकेएस



(Release ID: 1760539) Visitor Counter : 202