रक्षा मंत्रालय

ई आर शेख ने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

Posted On: 30 SEP 2021 6:02PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/dgordnancedirectorateA2RC.jpg

ई आर शेख ने आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।  यह आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) का उत्तराधिकारी संगठन है।

वह 1984 बैच के भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के अधिकारी हैं, एवं आधुनिकीकरण के अगुआ रहे हैं।  विशेष रूप से उन्होंने आयुध निर्माणी वारंगाँव में छोटे हथियारों के गोला-बारूद के निर्माण के लिए आधुनिक उत्पादन लाइन प्रणाली की स्थापना में योगदान दिया है।  उप महानिदेशक (डीडीजी)-प्रणोदक एवं विस्फोटक के रूप में, उन्होंने विस्फोटक कारखानों में संयंत्र में आधुनिकीकरण की अनेक परियोजनाओं का निरीक्षण किया जिससे उत्पादकता, गुणवत्ता और सुरक्षा में वृद्धि हुई।  उन्होंने तोपखाने के गोला-बारूद के लिए बाई-मॉड्यूलर चार्ज सिस्टम (बीएमसीएस) के सफल स्वदेशी विकास का भी नेतृत्व किया।

ईआर शेख आईआईटी कानपुर से स्नातक हैं, उन्होंने विभिन्न आयुध कारखानों में काम किया है।  वह पहले आयुध निर्माणी, इटारसी के महाप्रबंधक थे।  उन्होंने ओएफबी और रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि के रूप में विदेशों में विभिन्न रक्षा प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य के रूप में भी काम किया है।  वह आयुध रत्न पुरस्कार, 2020 के प्राप्तकर्ता भी हैं, जो उन्हें संगठन के लिए उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए प्रदान किया गया है । 

 *********


एमजी/एएम/एबी



(Release ID: 1759862) Visitor Counter : 666


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil