सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय कल वयो नमन कार्यक्रम का आयोजन करेगा


उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू इस उपलक्ष्य में वयोश्रेष्ठ सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगे

Posted On: 30 SEP 2021 5:33PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन के सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में वयो नमन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मंत्रालय प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाता है।

उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे तथा वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति वृद्ध जनों की सहायता के लिए विशेष हेल्प लाइन 14567 भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा योग्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर एबल सिटिज़न्स रीइम्प्लॉइमेंट इन डिग्निटी (एसएसीआरईडी) तथा सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजिन (एसएजीई) पोर्टल्स का भी शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक, श्री रामदास आठवले, श्री ए. नारायणस्वामी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव श्री आर. सुब्रमण्यम भी उपस्थित रहेंगे।

 

****

 

एमजी/एएम/डीटी/डीवी




(Release ID: 1759753) Visitor Counter : 669


Read this release in: English , Urdu