पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने स्कूली छात्रों के लिए तेल के कुओं का अध्ययन दौरा आयोजित किया
Posted On:
20 SEP 2021 4:56PM by PIB Delhi
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्सव के हिस्से के रूप में, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 20 सितंबर 2021 को दुलियाजान में ऑयल इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए ओसीएस 5 के तहत तेल के कुएं की साइट एनएचके 43 के लिए एक अध्ययन यात्रा का आयोजन किया। ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रोडक्शन इंजीनियरों ने छात्रों को क्रिसमस ट्री के कार्यों के बारे में बताया। यह भी समझाया गया कि कैसे पेड़ यानी वाल्व, स्पूल, प्रेशर गेज और चोक का एक संयोजन एक पूर्ण कुएं के वेलहेड पर लगाया जाता है जो ओआईएल के उत्पादन को नियंत्रित करता है। उन्हें निम्न और उच्च दबाव वाले कुओं के बारे में भी बताया गया।
लगभग 80 छात्रों ने आज साइट का दौरा किया और हाइड्रोकार्बन के उत्पादन की प्रक्रिया में गहरी रुचि दिखाई। सत्र के अंत में छात्रों से भी उत्पादन कुएं, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस से संबंधित सरल प्रश्न पूछे गए।
*****
एमजी/एएम/पीके
(Release ID: 1756610)
Visitor Counter : 491