मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने गुजरात के पशुपालन और डेयरी मंत्री के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की

Posted On: 09 SEP 2021 7:10PM by PIB Delhi


केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री की अध्यक्षता में गुजरात राज्य के पशुपालन और डेयरी मंत्री के साथ आज एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्‍य मंत्री डॉ संजीव कुमार बलियान, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन, गुजरात के पशुपालन और डेयरी मंत्री, अमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक और केंद्र तथा राज्य सरकारों के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में पशुपालन और डेयरी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। बैठक में पशुपालन तथा डेयरी से संबन्धित प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भविष्य की रूप रेखा पर भी चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1Z2O7.JPG

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों के घर पर ही पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सचल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) का संचालन तत्काल शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के लिए पशु सखियों को (एआई) तकनीशियन के रूप में इसके संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता योजना का अधिकतम लाभ लेने के लिए राज्य सरकार को निर्देश भी दिए।

केंद्रीय मंत्री ने गुजरात राज्य के पशु पालन और डेयरी मंत्री को सलाह दी कि पशुधन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के वितरण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर अभियान चलाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में सभी डेयरी सहकारी समितियों में गुणवत्ता परीक्षण उपकरण स्थापित किए जाने चाहिए ताकि राज्य के सभी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2XYSG.JPG

अमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक ने डेयरी गतिविधियों (एसडीसीएफपीओ) में लगी सहायक डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों की योजनाओं को लागू करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। यह योजनाएँ डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों को कार्यशील पूंजी ऋण पर ब्याज सबवेंशन प्रदान कर डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों की पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गुजरात सरकार की सराहना की। उन्होंने सलाह दी कि इस क्षेत्र के और बेहतर विकास के लिए, राज्य सरकार को अमूल डेयरी के साथ मिलकर केंद्र सरकार के साथ समन्वय से प्रभावी कार्य योजना तैयार करनी चाहिए।

एमजी /एएम/ डीटी



(Release ID: 1753730) Visitor Counter : 411


Read this release in: English , Urdu , Tamil