वित्त मंत्रालय
डीईए और इन्वेस्ट इंडिया द्वारा ‘बुनियादी ढांचे में स्टार्टअप्स का समर्थन’ नामक कार्यशाला का आयोजन
Posted On:
02 SEP 2021 5:45PM by PIB Delhi
आर्थिक मामलों का विभाग (डीएई), वित्त मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया द्वारा बुनियादी ढांचे में स्टार्टअप्स का समर्थन’ नामक वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला बुनियादी ढांचे में स्टार्टअप्स की मुख्यधारा में भागीदारी की दिशा में एक प्रयास है, ताकि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की आपूर्ति को स्थायी और कुशलतापूर्वक बढ़ावा दिया जा सके। इस कार्यशाला की अध्यक्षता डीईए सचिव श्री अजय सेठ ने की और डीईए में अपर सचिव श्री के. राजारमन ने उद्घाटन संबोधन दिया। विशेष संबोधन देने वालों में अपर सचिव डीपीआईआईटी श्री अनिल अग्रवाल तथा इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री दीपक बागला शामिल थे।
इस कार्यशाला में सोर्सिंग या स्टार्टअप्स के सोर्सिंग समाधानों के अनुभवों और सफलता की कहानियों के साथ-साथ ऑनबोर्डिंग स्टार्टअप्स के लाभों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। इस बारे में आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक, स्मार्ट सिटीज मिशन श्री कुणाल कुमार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मुख्य सूचना अधिकारी और श्री रोशन पोपली तथा सीईओ, पूसा कृषि डॉ नीरू भूषण ने प्रस्तुति दी।
स्टार्टअप सहित निजी क्षेत्र के दिग्गजों ने सरकार सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की आपूर्ति में नवाचारी समाधानों के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। स्टार्टअप इंडिया ने मंत्रालयों और विभागों को अपनी स्टार्टअप चुनौतियां लांच करने में सक्षम बनाने के संबंध में अपनी रूपरेखा प्रस्तुत की। इस कार्यशाला में सभी बुनियादी ढांचा मंत्रालयों और प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों के 150 से अधिक अधिकारियों और निजी स्टार्टअप के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डीईए सचिव श्री अजय सेठ ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि अधिक निर्माण के बजाय स्मार्ट डिजाइन के साथ स्मार्ट निर्माण किया जाए ताकि बाजार पहुंच को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण, परिसंपत्ति प्रबंधन और गतिशीलता जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा गतिविधियों में प्रौद्योगिकी को मुख्यधारा में लाने तथा एनालिटिक्स का लाभ उठाना कुछ ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहां सरकार और स्टार्टअप्स सहयोग की शुरुआत कर सकते हैं।
इस कार्यशाला में 'ड्राइविंग इनोवेशन्स इन इंफ्रास्ट्रक्चर: द स्टार्टअप वे' नामक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। जिसका उद्देश्य देश में विकसित प्रौद्योगिकियों और समाधानों का लाभ उठाते हुए बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के महत्व पर प्रकाश डालना है। यह रिपोर्ट इन्वेस्ट इंडिया और इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड वेबसाइटों पर उपलब्ध है।
इस कार्यशाला का समापन डीईए में संयुक्त सचिव श्री बलदेव पुरुषार्थ के संबोधन के साथ समापन हुआ, जिसमें उन्होंने इन्फ्राटेक के महत्व को दोहराते हुए और मंत्रालयों और विभागों से कुशल बुनियादी ढांचे और स्मार्ट सेवा आपूर्ति के लिए नवाचारों और स्टार्टअप का लाभ उठाने का आग्रह किया।
यह कार्यशाला डीईए के तहत आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के हिस्से के रूप में आयोजित की गई जो आगे की जाने वाली कार्रवाई की अग्रदूत है, जिसमें मंत्रालय और विभाग डीईए और इन्वेस्ट इंडिया की भागीदारी में अपनी स्टार्टअप चुनौतियों को लॉन्च करने की दिशा में काम करेंगे।
******
एमजी/एएम/आईपीएस/ओपी
(Release ID: 1751684)
Visitor Counter : 170