स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की
कर्नाटक और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ टेलिफोन पर हुई एक बातचीत में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित मामलों पर चर्चा की
केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कोविड-19 के अंतर-राज्यीय प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
प्रविष्टि तिथि:
01 SEP 2021 6:17PM by PIB Delhi
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कर्नाटक और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर हुई एक बातचीत में इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। केरल में बढ़ते मामलों के चलते, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के उन क्षेत्रों में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित मामलों पर चर्चा की, जिनकी सीमा केरल के साथ है।
कोविड-19 के अंतर-राज्यीय प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए, श्री मनसुख मांडविया ने कर्नाटक और तमिलनाडु के संबंधित स्वास्थ्य मंत्रियों से केरल के सीमावर्ती जिलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने का अनुरोध किया।
भारत सरकार कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात रही है। टीकाकरण इस महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार की पांच सूत्री रणनीति (परीक्षण, निगरानी, उपचार और कोविड उपयुक्त व्यवहार सहित) का एक अभिन्न अंग है। भारत 16 जनवरी, 2021 से कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है।
*****
एमजी/एएम/एचकेपी
(रिलीज़ आईडी: 1751349)
आगंतुक पटल : 297