नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को राज्य में विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पत्र लिखा

प्रविष्टि तिथि: 26 AUG 2021 8:04PM by PIB Delhi

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज सोमप्पा बोम्मई को पत्र लिखकर राज्य में विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के मामलों में तेजी लाने के लिए उनसे व्यक्तिगत हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने देश में हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले 4-5 वर्षों में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

श्री सिंधिया ने कर्नाटक में विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित मुद्दों पर श्री बसवराज सोमप्पा बोम्मई का ध्यान आकर्षित किया है:

  • एएआई ने बेलगावी हवाई अड्डे पर 370 एकड़ भूमि की आवश्यकता का अनुमान लगाया है, जिसमें से केवल 348.6 एकड़ जमीन अभी तक सौंपी गई है।
  • एएआई ने मैसूर हवाई अड्डे पर 240 एकड़ के आवंटन की मांग की है। हालांकि, एएआई को भूमि अभी तक राज्य सरकार द्वारा नहीं सौंपी गई है।
  • कर्नाटक सरकार शिवमोगा और विजयपुरा हवाई अड्डों के संचालन के लिए आवश्यक कदम उठा सकती है ताकि आरसीएस-उड़ान 4.1 के तहत प्राप्त बोलियों पर विचार किया जा सके। इसके अलावा, राज्य सरकार इन दो हवाई अड्डों से प्रदान किए जाने वाले मार्गों के लिए 100% वीजीएफ समर्थन के लिए अपनी सहमति देना जरूरी है क्योंकि ये राज्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (एससीआरएस) का हिस्सा हैं।
  • राज्य सरकार पर रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट (आरएसीएफटी) के वीजीएफ शेयर के रूप में 7.55 करोड़ रुपये बकाया हैं।

एमजी/एमएम/एके


(रिलीज़ आईडी: 1749846) आगंतुक पटल : 175
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu