रक्षा मंत्रालय
यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से मुलाकात की
Posted On:
25 AUG 2021 5:11PM by PIB Delhi
प्रमुख बातें:
⦁ शांति व सुरक्षा तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
⦁ एडमिरल एक्वालिनो ने तीनो सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा सचिव से भी मुलाकात की
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 25 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली में यूनाइटेड स्टेट्स इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो के साथ बैठक की। क्षेत्र में शांति व सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दे बैठक के एजेंडे का हिस्सा थे। एडमिरल एक्विलिनो ने तीनो सेना के प्रमुखों और रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार के साथ भी बैठक की।
यूनाइटेड स्टेट्स इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर वीरगति को प्राप्त हुए वीरों को श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा की शुरुआत की। एडमिरल एक्विलिनो 24 से 26 अगस्त, 2021 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1749174)
Visitor Counter : 249