कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय के तहत कोल इंडिया लिमिटेड 'आजादी का अमृत महोत्सव' बड़े उत्साह और उमंग से मना रहा है
आयोजनों से देशभक्ति की भावना जगाने का प्रयास
कोयला कंपनियों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को उजागर किया गया
प्रविष्टि तिथि:
23 AUG 2021 4:55PM by PIB Delhi
कोयला मंत्रालय के तहत महारत्न सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया (सीआईएल) उसके सहायक संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं।
इन प्रतिष्ठित आयोजनों के दौरान, हितधारकों के बीच कोयला कंपनियों की विभिन्न उपलब्धियों को उजागर किया गया। ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण की बहाली, स्थिरता, विविधीकरण, तकनीकी उन्नति और डिजिटलीकरण पहल के क्षेत्र में कोयला कंपनियों की उपलब्धियों को विभिन्न सहायक कंपनियों के सीएमडी और क्षेत्रों के महाप्रबंधकों के भाषणों में सामने लाया गया।
ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) ने 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में 'युवाओं और भविष्य के लिए आजादी की प्रासंगिकता' विषय पर निमचा के डीएवी स्कूल में एक वेबिनार आयोजित किया है। वेबिनार में कक्षा नौवीं और दसवीं कक्षा ने छात्रों ने भाग लिया। युवा पीढ़ी ने स्वतंत्रता के बारे में अपनी आकांक्षाओं को साझा किया।
आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ईसीएल के झंझारा क्षेत्र में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने उस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया जहां टीम ने ऊर्जा संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए 5.5 किलोमीटर की दूरी तय की।
सीआईएल के कर्मचारियों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों की गायन प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम परिसर में आयोजित किया गया। कोविड मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, बड़ी संख्या में प्रतिभागी ऑनलाइन शामिल हुए। समारोह ने दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को फिर से जगाया।
सीआईएल (मुख्यालय) में, अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण समारोह के साथ, कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत गायन में भाग लिया। कोयला दर्पण-एक अर्धवार्षिक हिंदी पत्रिका-आज़ादी का अमृत महोत्सव भी इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में जारी की गई थी। पत्रिका में स्वतंत्रता संग्राम, महिला सशक्तिकरण पर विविध और प्रेरक लेख शामिल हैं और स्वतंत्र भारत के 75 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला गया है।
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने भी देशभक्ति के उत्साह और उल्लास के साथ भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया।
एनसीएल में सभी क्षेत्रों और इकाइयों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुंदर और रचनात्मक झांकी देखी गई। आकर्षक झांकियों में आज़ादी का अमृत महोत्सव, कोविड टीकाकरण, विकासशील और प्रगतिशील राष्ट्र, खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, सांस्कृतिक विरासत और अन्य विषयगत विषयों के संदेशों को दर्शाया गया।
समारोह के प्रत्येक स्थान पर आज़ादी का अमृत महोत्सव को दर्शाने वाले बैनर और स्टैंड देखे जा सकते थे। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
आज़ादी अमृत महोत्सव के उत्सव के साथ ईसीएल में एक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कंपनी द्वारा कोविड प्रतिक्रिया के साथ-साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों को कंपनी द्वारा टीका लगवाने के प्रतिशत में निरंतर वृद्धि पर भी प्रकाश डाला गया।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सीएमडी ने अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पंचवटी वृद्धाश्रम का दौरा किया और उन बुजुर्गों के साथ समय बिताया जिन्होंने आजादी के समय को देखा था, जिसकी यादें अभी भी उनके दिमाग में ताजा हैं।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एसईसीएल की प्रत्येक इकाई ने कोविड प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए बड़े उत्साह के साथ दिन मनाया।
सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड में, कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों और बरामद मरीजों को सम्मानित किया गया, कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया, कर्मचारियों के बच्चों और यूनिटों द्वारा पौधारोपण किया गया। स्वतंत्रता दिवस बिरसा उच्च विद्यालय, रांची में आज़ादी अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया। स्कूल को सीएसआर के तहत फंडिंग प्राप्त है और ज्यादातर कांके रोड और डैम साइड इलाके के आदिवासी छात्र इस स्कूल में पढ़ते हैं।
*******
एमजी/एएम/पीके
(रिलीज़ आईडी: 1748465)
आगंतुक पटल : 319