उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
21 AUG 2021 5:52PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “मैं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रक्षाबंधन हमारे समाज में भाइयों और बहनों के बीच प्रेम एवं स्नेह के बंधन को अभिव्यक्त करता है। भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है और रक्षाबंधन एक-दूसरे के प्रति सम्मान, स्नेह और आत्मीयता से भरे इस विशेष रिश्ते का उत्सव मनाता है।
यह त्योहार हमें हमारे समाज में पारंपरिक रूप से महिलाओं को दिए गए उच्च दर्जे का भी स्मरण कराता है। आइए, इस अवसर पर हम अपने देश और समाज में महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करें।
मैं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपने देश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
****
एमजी/एएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1747950)
आगंतुक पटल : 321