संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यूएसओएफ ने पूर्वोत्तर राज्योंमें हाई स्पीड इंटरनेट की प्राप्तिके लिए बीएसएनएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 18 AUG 2021 6:04PM by PIB Delhi

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च गुणवत्ता और उच्च गति वाले इंटरनेट तक लोगों की पहुंच उपलब्ध कराने के लिए, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे अगरत्तला कोकॉक्स बाजार/कुआकटा के माघ्यम से बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड (बीएससीसीएल)के द्वारा10 जीबीपीएस इंटरनेशनल बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी को किराए पर प्राप्त किया जा सकेगा।

 

इस प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए संचार मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "इसके माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों केनिवासियों को ई-सेवाओं तक बेहतर पहुंचप्राप्त करनेके लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।"

इस समझौते के अंतर्गत, उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय बैंडविड्थ को किराए पर लेने के लिए यूएसओएफ द्वारा बीएसएनएल को तीन वर्ष के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हाई स्पीड इंटरनेट की उपलब्धता के माध्यम से नागरिकों को ई-गवर्नेंस, -शिक्षा, -स्वास्थ्य, -कॉमर्स, -बैंकिंग आदि जैसी विभिन्न ई-सेवाओं तक पहुंच प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

एमजी/एएम/एके-


(Release ID: 1747178) Visitor Counter : 560


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil