इस्‍पात मंत्रालय

इस्पात मंत्रालय के आरआईएनएल द्वारा देशभक्ति के उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Posted On: 15 AUG 2021 8:00PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के तहत आरआईएनएल-वाईजैग स्टील प्लांट ने आज उक्कुनगरम में देशभक्ति के उत्साह के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। आरआईएनएल के डी (सी) और सीएमडी-(अतिरिक्त प्रभार) श्री डीके मोहंती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कार्यक्रम स्थल पर सीआईएसएफ जवानों द्वारा दी गई सलामी ली।

समारोह सभी कोविड -19 सावधानियों के साथ आयोजित किए गए। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री मोहंती ने आरआईएनएल के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, सीआईएसएफ कर्मियों और होमगार्डों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों, भागीदारों, हितधारकों और वीएसपी के सभी शुभचिंतकों, जो आरआईएनएल की लंबी यात्रा के दौरान इससे जुड़े रहे हैं को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने "स्वतंत्र भारत" के सपने को साकार करने के लिए सभी शहीदों को उनके अंतहीन प्रयासों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रव्यापी अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। यह कार्यक्रम नागरिकों की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करेगा और जिसे एक जनांदोलन' के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, सीआईएसएफ द्वारा योग प्रदर्शन, सीआईएसएफ डॉग स्क्वॉड प्रदर्शन, अग्नि प्रदर्शन और हथियार प्रदर्शन भी किए गए।

 

 

****

एमजी/एएम/जेके/वाईबी



(Release ID: 1746183) Visitor Counter : 381


Read this release in: English , Urdu , Punjabi