इस्पात मंत्रालय
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, इस्पात मंत्रालय ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
Posted On:
15 AUG 2021 7:40PM by PIB Delhi
इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न खनन कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने हैदराबाद में कंपनी के मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने प्रधान कार्यालय के वरिष्ठतम कर्मचारी श्री ए शंकरैया के साथ हैदराबाद में एनएमडीसी कॉर्पोरेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह समारोह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि, इंडिया@75 का जश्न मनाने के लिए, “भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव - हमारे स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में 75 सप्ताह का काउंटडाउन शुरू किया है। हमारे देश के समृद्ध इतिहास और विरासत का उत्सव मनाने वाले इस आंदोलन में भाग लेने के लिए आप सभी को आमंत्रित करते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।” श्री सुमित देब ने राष्ट्र निर्माण में सार्वजनिक उपक्रमों के योगदान का भी उल्लेख किया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने राष्ट्र की रीढ़ के रूप में सार्वजनिक उपक्रमों की ताकत और सेवा के प्रमाण के रूप में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के लिए उनके लचीलेपन का भी जिक्र किया।


****
एमजी/एएम/एनके/डीए
(Release ID: 1746163)
Visitor Counter : 538