रक्षा मंत्रालय

भारतीय नौसेना ने बाढ़ राहत और लोगों की निकासी के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में बचाव अभियान शुरू किया

Posted On: 23 JUL 2021 11:30PM by PIB Delhi

पिछले कुछ दिनों में लगातार होती बारिश, नदियों के किनारों के तथा बांधों के भर जाने से महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के ज़्यादातर भागों में बहुत बाढ़ आ जाने के कारण, भारतीय नौसेना की पश्चिमी नौसेना कमान ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत प्रदान करने में राज्य और जिला प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की तैनाती की है ।

महाराष्ट्र : नागरिक अधिकारियों से सहायता के लिए प्राप्त अनुरोध के आधार पर, मुंबई से कुल सात नौसेना बाढ़ बचाव दल (एफआरटी) को दिनांक 22 जुलाई से रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तैनात किया गया है । दिनांक 23 जुलाई को पोलादपुर/रायगढ़ में हवाई टोही के लिए मुंबई से एक सीकिंग 42सी हेलीकॉप्टर तैनात किया गया था । गोवा से एक एएलएच हेलिकॉप्टर को राहत/ बचाव के लिए रत्नागिरी में दिनांक 23 जुलाई पूर्वाह्न में तैनात किया गया था, तत्काल तैनाती के लिए अतिरिक्त बाढ़ बचाव दल मुंबई में उच्च स्तर की तत्परता पर तैयार रखे गए हैं ।

कर्नाटक : कारवार में, भारतीय नौसेना आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (ईआरटी) जिसमें 17 गोताखोर, पांच जेमिनी, लाइफ जैकेट और लाइफ बॉय जैसे संबंधित उपकरण शामिल थे, को जिला कलेक्टर, उत्तर कन्नड़ ज़िले से मांगी गई सहायता के जवाब में दिनांक 23 जुलाई 2021 को भारी बारिश/ बाढ़ के कारण कादरा बांध, मल्लापुर कुर्नीपेट, कैगा के पास फंसे लोगों को बचाने के लिए सुबह के समय तैनात किया गया था । यह टीम सिंगुड्डा और भैरे गांवों में फंसे 100 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक निकालने में सफल रही, जबकि कैगा और मल्लापुर में बचाव के प्रयास जारी हैं । बचाए गए कर्मियों को जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया । गंगावल्ली रिवर बेल्ट के डोंगरी में किए गए एक अन्य त्वरित खोज और बचाव मिशन में, दो होटलों में फंसे आठ कर्मियों को बचाव के स्थानीय प्रयास असफल रहने पर नेवल एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) द्वारा उठाया गया । नौसेना एएलएच को गोवा से लॉन्च किया गया था तथा दो घंटे से अधिक समय में फंसे हुए लोगों का बचाव सफलतापूर्वक पूरा किया गया ।

गोवा : कारवार से संचालित बचाव प्रयासों को हवाई सहायता प्रदान करने के अलावा, घटते जल स्तर की जांच और सत्यापन के लिए पोंडा के पास गंजेम में एक उड़ान भरी गई । एक अन्य एएलएच को बाढ़ प्रभावित रत्नागिरी में खोजबीन और बचाव अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है।

---------

एमजी/एएम/एबी/सीएस-



(Release ID: 1738754) Visitor Counter : 155


Read this release in: English , Urdu